पेरिस हिल्टन फैंस के लिए Motorola ने लॉन्च किया Razr+ Paris Hilton Edition, जानें कीमत
Motorola Razr+ Paris Hilton Edition को मंगलवार को लॉन्च किया गया। मोटोरोला ने वर्तमान में इसे अमेरिका में पेश किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, हैंडसेट स्पेशल एडिशन है, जिसमें मशहूर सिंगर पेरिस हिल्टन का ऑटोग्राफ गढ़ा हुआ है। Motorola Razr+ Paris Hilton Edition को अमेरिका में एकमात्र 12GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत $1,199.99 (करीब 1,04,300 रुपये) है।