Google Photos में भारत के यूजर्स के लिए AI से फोटो एडिट करने का नया फीचर शुरू हुआ है।
Photo Credit: Google
Google Photos में आया Gemini AI पर बेस्ड नया “Help me edit” फीचर
Google ने भारत में यूजर्स के लिए Google Photos में एक नया AI-पावर्ड एडिटिंग फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए अब फोटो एडिट करने के लिए टूल्स में जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि यूजर्स सिर्फ अपनी आवाज या टेक्स्ट में बता सकेंगे कि फोटो में क्या बदलाव चाहिए। Google का कहना है कि इस अपडेट का मकसद फोटो एडिटिंग को और आसान, तेज और ज्यादा नैचुरल बनाना है।
Google के मुताबिक, यह नया फीचर Gemini AI की एडवांस कैपेबेलिटीज पर बेस्ड है। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी फोटो को खोलकर “Help me edit” ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से कमांड दे सकता है, जैसे फोटो से किसी चीज को हटाना, चेहरे में बदलाव करना या किसी खास स्टाइल में इमेज को ट्रांसफॉर्म करना।
नए फीचर के तहत यूजर्स अब Google Photos से यह भी कह सकते हैं कि किसी "दोस्त के सनग्लासेस हटा दिए जाएं, आंखें खुली दिखाई जाएं या चेहरे पर स्माइल जोड़ दी जाए।" कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर की प्राइवेट फेस ग्रुप्स की मदद से काम करता है, जिससे एडिटिंग ज्यादा एक्यूरेट और पर्सनलाइज्ड बनती है। Google ने यह भी साफ किया है कि इस प्रोसेस में यूजर की प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है।
इसके अलावा, Google Photos के एडिटर में “Nano Banana” नाम का टूल भी जोड़ा गया है। इसकी मदद से यूजर्स सिर्फ एक लाइन में यह बता सकते हैं कि वे फोटो को किस तरह का नया लुक देना चाहते हैं। AI कुछ ही सेकंड में इमेज को उस स्टाइल में बदल देता है। Google का दावा है कि यह फीचर क्रिएटिव एडिटिंग को पहले से ज्यादा आसान बना देगा।
AI-जनरेटेड कंटेंट को लेकर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए Google ने एक और अहम कदम उठाया है। अब Google Photos में C2PA Content Credentials का सपोर्ट जोड़ा जा रहा है, जिससे एडिट की गई इमेज पर एक डिजिटल लेबल जुड़ जाएगा। इस लेबल से यह पता चल सकेगा कि फोटो कहां से आई है और उसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं।
यह नया AI एडिटिंग फीचर भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, मराठी, तेलुगु, बंगाली और गुजराती भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह फीचर उन Android डिवाइसेज पर काम करेगा, जिनमें कम से कम 4GB RAM और Android 8.0 या उससे नया वर्जन मौजूद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
200MP कैमरा के साथ Redmi Note 15 Pro 5G, Note 15 Pro+ 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Android 17 लेकर आएगा ब्लर UI, स्क्रीन रिकॉर्डर भी होगा अपडेट, जानें क्या कुछ होगा नया