इस स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च के बाद से Huawei इन स्मार्टफोन्स की तेजी से सप्लाई कर रही है लेकिन यह डिमांड को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है
इस सीरीज के लिए डिमांड अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की iPhone 17 सीरीज से भी ज्यादा है
चाइनीज डिवाइसेज मेकर Huawei की नई स्मार्टफोन सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। Huawei Mate 80 सीरीज की चीन में लॉन्च के दो सप्ताह में बिक्री 7.5 लाख यूनिट्स से ज्यादा की हो गई है। कंपनी को इस सीरीज के विशेषतौर प्रीमियम मॉडल्स की डिमांड को पूरा करने में भी मुश्किल हो रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट में चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्सटर Geek Village Chief की पोस्ट के हवाले से बताया गया है कि इस स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च के बाद से Huawei इन स्मार्टफोन्स की तेजी से सप्लाई कर रही है लेकिन यह डिमांड को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। इन स्मार्टफोन्स के लिए दो महीने तक की वेटिंग होने की भी जानकारी मिली है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Huawei Mate 80 सीरीज के लिए डिमांड अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की सितंबर में लॉन्च की गई iPhone 17 सीरीज से भी ज्यादा है।
इससे चीन के स्मार्टफोन मार्केट में Huawei की हिस्सेदारी भी तेजी से बढ़ी है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Huawei Mate 80, Huawei Mate 80 Pro, Huawei Mate 80 Pro Max और Huawei Mate 80 RS Master Edition शामिल हैं। Huawei Mate 80 के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 4,699 (लगभग 59,000 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 5,199 (लगभग 65,000 रुपये) और 16 GB + 512 GB वेरिएंट का CNY 5,499 (लगभग 69,000 रुपये) का है।
Huawei Mate 80 Pro के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 5,999 (लगभग 75,000 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 6,499 (लगभग 81,000 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 6,999 (लगभग 87,000 रुपये) और 16 GB + 1TB वेरिएंट का CNY 7,999 (लगभग 1,00,500 रुपये) का है। इस सीरीज के Huawei Mate 80 Pro Max के 16 GB के RAM और 512 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 7,999 (लगभग 1,00,522 रुपये) और 16 GB + 1 TB वेरिएंट का CNY 8,999 (लगभग 1,13,000 रुपये) का है। Huawei Mate 80 RS Master Edition के 20 GB के RAM + 512 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट को CNY 11,999 (लगभग 1,50,000 रुपये) और 20 GB + 1TB वाले वेरिएंट को CNY 12,999 (लगभग 1,63,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन