Caviar ने iPhone 17 Pro, Pro Max का लग्जरी वेरिएंट किया लॉन्च, 11 लाख रुपये है कीमत
Caviar ने iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max का लग्जरी कस्टाइजेशन वर्जन पेश किया है। Caviar iPhone के डांसिंग हार्ट्स वेरिएंट की शुरुआती कीमत $10,200 (लगभग 9,15,016 रुपये), एमराल्ड ट्री और कैरेमल की कीमत $11,630 (लगभग 10,43,260 रुपये) और फ्लेर डे लुमियर की कीमत $13,060 (लगभग 11,71,537 रुपये) है। ये सभी मॉडल अब कैवियर की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।