Pushpa 2 Collection Day 1 : अल्लू अर्जुन की फिल्म (Allu Arjun Movies) ‘पुष्पा-2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। रिलीज के पहले ही दिन इसने कमाई का रिकॉर्ड बनाते हुए सभी पुराने आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया। क्या शाहरुख, क्या प्रभास… अल्लू की फिल्म ने डे-1 पर जो कमाई की, इससे वह भारतीय सिनेमा की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का
दावा है कि फिल्म ने पहले दिन सभी भारतीय भाषाओं में 171.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अकेले फिल्म के हिंदी वर्जन ने 67 करोड़ रुपये पहले दिन कमाकर शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ दिया है।
Sacnilk का डेटा कहता है कि Pushpa 2 ने पहले दिन तेलेगु में 95.1 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म के हिंदी वर्जन का कलेक्शन 67 करोड़ रुपये रहा। तमिल में इसने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कन्नड़ वर्जन ने 1 करोड़ रुपये कमाए और मलयालम में कलेक्शन 5 करोड़ रुपये रहा।
पुष्पा 2 की दीवानगी लोगों में इस हद तक है कि साउथ के कई शहरों में सुबह के शो दिखाए जा रहे हैं, जो रात 3 बजे से शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा, हैदराबाद में ‘पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग पर हादसा हो गया। वहां के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन पहुंचे थे। अपने स्टार को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुट गई। उस अफरातफरी में भगदड़ मची और एक 35 साल की महिला की जान चली गई। उसके 9 साल के बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में कई लोगों पर केस दर्ज किया है, जिसमें ‘पुष्पा 2' एक्टर का भी नाम है।
पुष्पा 2 का निर्देशन किया है सुकुमार ने। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना जैसे स्टार मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनके अलावा अनसूया भारद्वाज, सुनील, जगपति बाबू, राव रमेश और जगदीश प्रताप बंडारी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।