Chhaava Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा (Chhaava) थियेटर्स में खूब धूम मचा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को ताबड़तोड़ कमाई कर हिला डाला है। पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये कमाने वाली यह फिल्म 7 दिनों के भीतर 219 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं लेकिन इसकी कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है। आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की और कहां तक पहुंचा है इसका कुल कलेक्शन।
विक्की कौशल की छावा ने 8वें दिन भी जमकर कमाई की। फिल्म हर दिन करोड़ों में कमा रही है।
Sacnilk के आंकडों की मानें तो फिल्म ने 8वें दिन 23.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से इसकी भारत में 8 दिनों की कुल कमाई अब 242 करोड़ रुपये को पार कर गई है। अनुमान है कि फिल्म 9वें दिन अपनी कमाई को 250 करोड़ के पार पहुंचा देगी। इसी बीच फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की है जिसके बाद फिल्म की टीम फूली नहीं समा रही है।
भारत से बाहर यानी ओवरसीज की कमाई की बात करें तो 8वें दिन तक इसने 48 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की अबतक की कुल कमाई 340 करोड़ रुपये के लगभग पहुंच चुकी है। आज यह 350 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर सकती है।
छावा का बजट 130 करोड़ रुपये बताया जाता है। इस लिहाज से यह अपनी लागत से दोगुना के लगभग कमा चुकी है। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है। इसे Maddock Films बैनर तले बनाया गया है। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म विकी कौशल के करियर की सुपरहिट मूवी साबित हो रही है। आने वाले दिनों में यह कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।