लग्जरी कस्टमाइजेशन ब्रांड Caviar ने Apple के iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Caviar
iPhone 17 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले है।
लग्जरी कस्टमाइजेशन ब्रांड Caviar ने Apple के iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के सीक्रेट लव कलेक्शन के तहत ये नए लिमिटेड एडिशन हैंड्सक्राफ्ट मॉडल आए हैं, जिनमें हाई एंड आर्ट को शामिल किया गया है। रोमांस, सेलिब्रेशन और सीजनल एलिगेंस थीम पर डिजाइन किए गए इन प्रत्येक मॉडल की सिर्फ 19 यूनिट हैं। आइए Caviar के सीक्रेट लव कलेक्शन वाले इन आईफोन मॉडल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Caviar iPhone के डांसिंग हार्ट्स वेरिएंट की शुरुआती कीमत $10,200 (लगभग 9,15,016 रुपये), एमराल्ड ट्री और कैरेमल की कीमत $11,630 (लगभग 10,43,260 रुपये) और फ्लेर डे लुमियर की कीमत $13,060 (लगभग 11,71,537 रुपये) है। ये सभी मॉडल अब कैवियर की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इस कलेक्शन के प्रत्येक फोन की कीमत क्राफ्टमैनशिप के लेवल और मैटेरियल के आधार पर तय होती है।
एमर्ल्ड ट्री
सीक्रेट लव कलेक्शन में सबसे फ्लैगशिप डिजाइन Emerald Tree है। इसमें डार्क ग्रीन लैदर, सोने प्लेटेड ज्वेलरी और क्रिसमस के गहनों जैसे लाल रंग के एक्सेंट हैं। यह डिजाइन एक सजे हुए पेड़ की थीम जैसा लगता है, जिसका उद्देश्य सर्दियों के मौसम में फेस्टिव की भावना पैदा करना है। क्रिस्टल और टेक्सचर्ड गोल्ड डिजाइन फोन एक रिफ्लेक्टिव, हॉलिडे-थीम वाला फिनिश प्रदान करता है।
कारमेल
Caviar ने अपने अपडेटेड लाइनअप के तहत तीन अन्य डिजाइन भी पेश किए हैं। कारमेल मॉडल में लाल और सफेद कलर के एक्सेंट के साथ कारमेल कलर का असली लेदर उपयोग किया गया है। रियर में फूलों की चीजों के साथ गोल्ड प्लेटेड है जो कि हाई एंड ज्वेलरी ब्रांड्स से प्रेरित है। यह डिजाइन सादगी के साथ एलिगेंस पर ध्यान देते हुए तैयार हुआ है।
फ्लूर डी लुमिएर
फ्लूर डी लुमिएर में नक्काशी के साथ चांदी के कैमेलिया फूल वाला डिजाइन है। कैवियार ने पंखुड़ियों में डेप्थ और कोमलता के लिए मोतियों को जड़ा है। यह डिजाइन फेमिनन ग्रेस के प्रतीक कैमेलिया पर बेस्ड है। इसमें डार्क कलर का लैदर, ज्वेलरी इनेमल और 24 कैरेट गोल्डशामिल है।
डांसिंग हार्ट्स
डांसिंग हार्ट्स मॉडल में डार्क ब्लू कलर के लैदर के बैकग्राउंड पर आपस में जुड़ी हुई गोल्ड प्लेटेड लाइन हैं। डिजाइन में लेयर पर हार्ट शेप के इनले लगाए गए हैं जो मूवमेंट का इल्यूजन पैदा करते हैं, जो एक फ्लोटिंग डांस पैटर्न जैसा दिखता है। कैवियार इस वर्जन को फाइन ज्वेलरी जैसा प्रस्तुत करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
TCS ने वर्क-फ्रॉम-ऑफिस का रूल नहीं मानने वर्कर्स की सैलरी में बढ़ोतरी पर लगाई रोक
भारत में महंगी हुई VinFast की VF 6, VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs, जानें नए प्राइसेज
Jio Festive Offer: Jio का सबसे सस्ता प्लान आया! 36 दिनों तक 72 GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free AI, JioHotstar जैसे बेनिफिट
पावरबैंक जैसा फोन Honor X80 सस्ते में होगा लॉन्च! कीमत, फीचर्स लीक