रणवीर सिंह की स्पाई-एक्शन फिल्म ‘Dhurandhar’ थिएटर्स में धमाल मचा रही है और अब इसका OTT प्रीमियर भी करीब बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को जनवरी 2026 में Netflix पर लाया जा सकता है।
Photo Credit: Netflix
थिएटर्स में रिलीज होते ही रणवीर सिंह की स्पाई-एक्शन फिल्म ‘Dhurandhar' ने बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार पकड़ ली है। लॉन्च के कुछ ही दिनों में इसने लगभग 130 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन निकालकर 2025 की बड़ी ओपनिंग्स में जगह बना ली। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि फिल्म जितनी चर्चा सिनेमाघरों में कर रही है, उतनी ही हलचल इसके OTT प्रीमियर को लेकर भी है।
सिनेमा हॉल जाने का टाइम न निकाल पाने वाले लोग पहले से ही सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि “धुरंधर OTT पर कब आएगी?” थिएटर रन के बीच ही फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं। OTTplay की रिपोर्ट बताती है कि फिल्म को Netflix पर लाया जा सकता है। अनुमानित डेट 30 जनवरी 2026 बताई जा रही है। यह डेट फिलहाल इंटरनल रिपोर्ट्स पर आधारित है, मेकर्स ने अभी इस पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है।
‘Dhurandhar' की कहानी एक रहस्यमयी ट्रैवलर से शुरू होती है, जो पाकिस्तान के कराची में दाखिल होता है। शुरुआत में वह अकेला शख्स लगता है, लेकिन धीरे-धीरे यह पता चलता है कि उसका मिशन कराची के ISI-अंडरवर्ल्ड नेटवर्क को भीतर से तोड़ना है। फिल्म स्पाई-एक्शन जॉनर में हिंसा, इमोशंस और ग्रे-शेड कैरेक्टर्स की लेयरिंग को थोड़ा अलग अंदाज में पेश करती है।
कास्ट इस फिल्म की एक बड़ी USP है। मुख्य कलाकारों में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन शामिल हैं।
रिलीज के चार दिनों में ही 130 करोड़ रुयये से ज्यादा की कमाई फिल्म की शुरुआती पकड़ को दिखाती है। स्पाई यूनिवर्स में इससे पहले कई फिल्में आई हैं, लेकिन ‘धुरंधर' को लेकर उम्मीदें ज्यादा इसलिए भी थीं क्योंकि इसमें एक बड़े-स्केल की सिनेमैटिक ट्रीटमेंट दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘Dhurandhar' को 30 जनवरी 2026 को Netflix पर लाया जा सकता है, हालांकि मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल अनुमान है कि फिल्म Netflix पर स्ट्रीम होगी। OTTplay ने यह जानकारी अपनी रिपोर्ट में दी है।
फिल्म एक रहस्यमयी ट्रैवलर की कहानी दिखाती है, जो कराची के ISI–अंडरवर्ल्ड नेटवर्क को भीतर से खत्म करने के मिशन पर निकलता है।
कास्ट में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन शामिल हैं।
रिलीज के शुरुआती चार दिनों में फिल्म लगभग 130 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन निकाल चुकी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन