IKEA के मुताबिक, ज्यादातर लोग सोने से पहले घंटों तक फोन यूज करते हैं, जिससे नींद की क्वालिटी पर असर पड़ता है। इस आदत को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने बनाया है एक ऐसा मिनी-बेड जिसमें फोन को “सुलाया” जा सकता है।
Photo Credit: IKEA
इस फोन बेड में बिल्ट-इन NFC चिप दी गई है
IKEA ने इस बार कुछ ऐसा किया है जो टेक और लाइफस्टाइल दोनों को एक साथ जोड़ देता है। स्वीडिश फर्नीचर ब्रांड ने एक मिनी बेड लॉन्च किया है जो खासतौर पर स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है। जी हां, अब आपका फोन भी सो पाएगा और इसके पीछे एक मजेदार, लेकिन काम का आइडिया है। इस प्रोजेक्ट का नाम है ‘Phone Sleep Collection', जिसका मकसद है लोगों को नाइट स्क्रॉलिंग से दूर रखना और हेल्दी स्लीप रूटीन को बढ़ावा देना।
IKEA के मुताबिक, ज्यादातर लोग सोने से पहले घंटों तक फोन यूज करते हैं, जिससे नींद की क्वालिटी पर असर पड़ता है। इस आदत को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने बनाया है एक ऐसा मिनी-बेड जिसमें फोन को “सुलाया” जा सकता है। यह NFC-इनेबल्ड मिनी बेड IKEA के फुल-साइज बेड जैसा दिखता है, जिसमें छोटा मैट्रेस, कंबल और तकिया भी है, यानी एकदम रियल मिनी फर्नीचर का फील।
इस फोन बेड में बिल्ट-इन NFC चिप दी गई है, जो IKEA UAE App से कनेक्ट होती है। जब यूजर अपना फोन इस बेड पर रखते हैं, तो यह अपने-आप Do Not Disturb मोड या स्क्रीन-फ्री टाइम ट्रैक करना शुरू कर देता है। यानी जैसे ही आपका फोन स्लीप मोड में चला जाता है, ऐप नोट कर लेता है कि आपने उसे कितनी देर तक नहीं छुआ। इसे आप अपने स्लीप ट्रैकिंग रूटीन के हिस्से की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
IKEA ने इसके साथ एक “Phone Sleep Collection Challenge” भी शुरू किया है। इस चैलेंज में यूजर को लगातार 7 रातों तक 7 घंटे के लिए फोन से दूर रहना होता है। अगर आप यह टास्क पूरा कर लेते हैं तो आपको IKEA वाउचर (100 AED तक) रिवॉर्ड के रूप में मिल सकता है। ये वाउचर किसी भी IKEA स्टोर पर रिडीम किए जा सकते हैं।
यह छोटा बेड सिर्फ एक गैजेट नहीं बल्कि एक चार्जिंग स्टेशन की तरह भी काम करता है। बस अपने फोन को बेड पर रखिए, कवर करिए, और चार्ज होने दीजिए। रात में जब आप सो रहे होंगे, आपका फोन भी अपने छोटे से बेड में “आराम” करेगा।
IKEA का यह लॉन्च सिर्फ एक फनी कैंपेन नहीं बल्कि एक स्मार्ट डिजिटल वेलनेस इनिशिएटिव है। कंपनी चाहती है कि लोग टेक से थोड़ा डिटॉक्स लें और नींद को प्राथमिकता दें। स्मार्टफोन बेड को खरीदने के लिए यूजर्स को IKEA स्टोर पर कम से कम 750 AED (करीब 18,000 रुपये) की शॉपिंग करनी होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीवार को बनाओ 100-इंच का TV, Portronics ने लॉन्च किया Android TV वाला पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
क्या IIT, IIM का जलवा हो रहा कम? Apple, Nvidia में 30% से ज्यादा कर्मचारी आ रहे टियर-3 कॉलेजों से