Pushpa 2 Collection Worldwide : अल्लू-अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2' ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। यह रोजाना कोई ना कोई रिकॉर्ड बना रही है। सिर्फ 7 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और यह सबसे फास्ट ऐसा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का डंका बज रहा है। खास बात है कि तेलेगु वर्जन से ज्यादा कलेक्शन इसके हिंदी वर्जन ने किया है। क्या कह रहे हैं आंकड़े, आइए जानते हैं।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, Pushpa 2 ने पहले दिन ही 275 करोड़ रुपये का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके चौंका दिया था। 6 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 950 करोड़ रुपये पहुंच गया था। इसमें इजाफा जारी रहा और फिल्म ने 1 हजार करोड़ रुपये की कमाई 7वें दिन पार कर ली।
भारत में यह फिल्म 7 दिनों में 688.35 करोड़ रुपये का नेट कारोबार कर चुकी है, जिसमें से तेलेगु वर्जन ने 233.9 करोड़ रुपये कमाए हैं। हिंदी वर्जन ने 398.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। तमिल वर्जन ने 39.2 करोड़ रुपये की कमाई की है।
पुष्पा 2 का निर्देशन किया है सुकुमार ने। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना जैसे स्टार मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनके अलावा अनसूया भारद्वाज, सुनील, जगपति बाबू, राव रमेश और जगदीश प्रताप बंडारी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
पुष्पा 2 भारत में हर रोज डबल डिजिट में कमाई कर रही है। इसका अबतक का मिनिमम कलेक्शन एक दिन में 43 करोड़ रुपये है। फिल्म का अधिकतम कलेक्शन भारत में एक दिन में 164.25 करोड़ रुपये है। यह कमाई पहले दिन हुई थी।
पुष्पा 2 ने अपनी कमाई से हर भारतीय फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल सुर्खियों में रही शाहरुख खान की जवान को एक हजार करोड़ रुपये की कमाई करने में कई दिन लग गए थे, जबकि पुष्पा ने यह रिकॉर्ड पहले ही पा लिया है।