बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Airtel ने सोमवार को बताया कि उसके नेटवर्क पर 8 अरब से ज्यादा स्पैम कॉल्स की चेतावनी दी गई है। कंपनी ने लगभग ढाई महीने पहले स्पैम कॉल्स और मैसेज की समस्या से निपटने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) से जुड़ा सॉल्यूशन लॉन्च किया था। इसके बाद से कंपनी के सब्सक्राइबर्स और स्पैम कॉल्स और मैसेज आने पर चेतावनी दी जाती है।
भारती एयरटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस सॉल्यूशन की मदद से उसके नेटवर्क पर प्रति दिन लगभग 10 लाख स्पैमर्स की पहचान की जाती है। कंपनी के नेटवर्क पर कुल कॉल्स में से छह प्रतिशत और सभी SMS में से लगभग दो प्रतिशत की पहचान
स्पैम के तौर पर की गई है। राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक स्पैम कॉल्स प्राप्त की जाती हैं। पिछले ढाई महीने में भारती एयरटेल ने 25 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को संदिग्ध कॉल्स की चेतावनी दी है। कंपनी ने पाया है कि सब्सक्राइबर्स के स्पैम कॉल्स का उत्तर देने में 12 प्रतिशत की कमी हुई है।
दिल्ली के बाद मुंबई और कर्नाटक से सबसे अधिक स्पैम कॉल्स शुरू होती हैं। स्पैम मैसेज में सबसे अधिक गुजरात से होते हैं। इसके बाद कोलकाता और उत्तर प्रदेश हैं। भारती एयरटेल ने बताया है कि पिछले ढाई महीने में लगभग 80 लाख स्पैम मैसेज को लेकर भी चेतावनी दी गई है। कंपनी ने अपने 5G नेटवर्क को बेहतर बनाने की तैयारी की है। इसके लिए हाल ही में एयरटेल ने फिनलैंड की
टेलीकॉम इक्विपमेंट मेकर Nokia को करोड़ों डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। नोकिया ने बताया कि इस डील में उसके 5G AirScale पोर्टफोलियो से इक्विपमेंट का इस्तेमाल करना शामिल है।
कंपनी की योजना अपनी कवरेज और कैपेसिटी को बढ़ाने की है। इसके लिए नोकिया को यह कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इसमें एयरटेल के मौजूदा 4G नेटवर्क को मल्टीबैंड रेडियोज और बेसबैंड इक्विपमेंट के साथ मॉडर्नाइज करना भी शामिल है। ये इक्विपमेंट 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट कर सकते हैं। पिछले दो दशकों से एयरटेल अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए नोकिया के टेलीकॉम इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल कर रही है। एयरटेल जल्द ही Tata Play का डायरेक्ट-टु-होम (DTH) बिजनेस खरीद सकती है। दोनों कंपनियों के बीच इसके लिए बातचीत चल रही है। हालांकि, Tata Play की DTH सर्विस घाटे में चल रही है। इस बिजनेस को खरीदने से कंपनी की डिजिटल TV के सेगमेंट में मौजूदगी बढ़ेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Telecom,
Network,
Equipment,
Bharti Airtel,
Market,
Demand,
Solution,
Mobiles,
Artificial Intelligence,
Nokia,
Spam,
Deal,
BSNL,
Finland,
Subscribers,
Prices