वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने पोस्टपेड प्लान पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए REDX फैमिली प्लान पेश कर दिया है।
Photo Credit: Unsplash/Megan Bucknall
Vi फैमिली प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करता है।
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने पोस्टपेड प्लान पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए REDX फैमिली प्लान पेश कर दिया है। यह नया प्लान फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस प्लान में शामिल सभी मेंबर्स को अनलिमिटेड 4G/5G डाटा, इंटरनेशनल रोमिंग बेनिफिट के साथ बंडल सब्सक्रिप्शन मिलते है। REDX Family प्लान प्राइमरी अकाउंट होल्डर और किसी भी एक सेकेंड्री मेंबर को समान डाटा और कॉलिंग लाभ प्रदान करता है। कंपनी इस प्लान के लॉन्च के साथ फैमिली के लिए एक बड़ा पैकेज पेश कर रही है जो एक ही मंथली बिल के अंदर हाई डाटा उपयोग के साथ कई डिजिटल और ट्रैवल संबंधित सर्विस प्रदान करता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vi REDX Family Postpaid Plan की कीमत 1,601 रुपये है, जिसमें दो मेंबर्स के लिए सर्विस शामिल हैं। वहीं इसके अलावा ग्राहक 299 प्रति माह के चार्ज से प्लान में अतिरिक्त मेंबर्स को भी जोड़ कर सकते हैं।
Vi REDX Family पोस्टपेड प्लान प्राइमरी मेंबर के साथ-साथ सभी सेकेंड्री मेंबर्स को समान लाभ प्रदान करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड 4G और 5G डाटा दिया जाता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ देता है, जिसमें लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग शामिल है। ग्राहक हर महीने 3,000 एसएमएस का लाभ भी उठा सकते हैं। मनोरंजन फायदों की बात करें तो इस प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनीलिव समेत कई ओटीटी प्लेटफार्म्स का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है।
ट्रैवल और लाइफस्टाइल बेनिफिट्स की बात करें तो 6 महीने के लिए Swiggy One का सब्सक्रिप्शन मिलता है। हर साल 4 फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पास मिलता है। इसमें 2,999 रुपये कीमत वाला एक फ्री 7 दिनों का इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक मिलता है जो कि साल भर उपलब्ध रहता है। इसके अलावा हर साल एक अतिरिक्त IR पैक खरीद पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट (750 तक) मिलता है, जिसका उपयोग प्लान का कोई भी मेंबर कर सकता है। डिवाइस सिक्योरिटी के लिए एक डिवाइस के लिए नॉर्टन डिवाइस सिक्योरिटी का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान 24×7 कस्टमर केयर एक्सेस, Vi स्टोर्स पर सर्विस में प्राथमिकता और सीनियर सिटिजन के लिए डोरस्टेप सिम डिलीवरी का ऑप्शन देता है।
Vi REDX Family Postpaid Plan की कीमत 1,601 रुपये है, जिसमें दो मेंबर्स के लिए सर्विस शामिल हैं।
Vi REDX Family Postpaid Plan में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनीलिव समेत कई ओटीटी प्लेटफार्म्स का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है।
Vi REDX Family Postpaid Plan में अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलता है, जिसमें लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग शामिल है।
Vi REDX Family पोस्टपेड प्लान प्राइमरी मेंबर के साथ-साथ सभी सेकेंड्री मेंबर्स को समान लाभ प्रदान करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन