इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच LCD डिस्प्ले 720 x 1,600 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन और 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है
इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने Vivo G3 5G को पेश किया है। यह कंपनी की G सीरीज का हिस्सा है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Vivo G2 5G की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है। यह Android 15 पर बेस्ड Vivo के OriginOS 15 पर चलता है।
Vivo G3 5G को चीन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन के 6 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 1,499 (लगभग 18,270 रुपये) और 8 GB + 256 GB वेरिएंट का CNY 1,999 (लगभग 24,350 रुपये) का है। इसे सिंगल कलर Diamond Black में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इसके भारत सहित अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है। भारत में इस वर्ष की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 7.3 प्रतिशत बढ़ी हैं। इस मार्केट में Vivo ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।
Vivo G3 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच LCD डिस्प्ले 720 x 1,600 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन और 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह Android 15 पर बेस्ड Vivo के OriginOS 15 पर चलता है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, WiFi, Bluetooth, GPS, 3.5 mm ऑडियो जैक और USB 2.0 पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Vivo G3 5G का साइज 167.3 x 76.95 x 8.19 mm और भार लगभग 204 ग्राम का है। इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हाल ही में Vivo ने भारत में T4R 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर 4 nm MediaTek Dimensity 7400 दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे स्लिम क्वाड‑कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिेंट सेंसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन