Nokia ने की सैंकड़ों नौकरियों में कटौती, Huawei पर बैन हो सकता है कारण
फिनलैंड की यह कंपनी टेलीकॉम इक्विपमेंट के मार्केट में कमजोरी की वजह से कॉस्ट को घटाने की कोशिश कर रही है। नोकिया की यूरोप में भी 350 वर्कर्स की छंटनी करने की योजना है। कंपनी अपनी कॉस्ट घटाने के लिए नौकरियों में कटौती कर रही है। पिछले वर्ष के अंत तक नोकिया के पास ग्रेटर चाइना और यूरोप में क्रमशः लगभग 10,400 वर्कर्स और लगभग 37,400 वर्कर्स थे।