नए सिस्टम में 8 चुनिंदा Vande Bharat ट्रेनों पर एन-रूट स्टेशनों के लिए करंट बुकिंग डिपार्चर से 15 मिनट पहले तक खुली रहेगी, यानी अगर आपकी बोर्डिंग देर में है और सीट खाली है, तो आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
Photo Credit: PTI
Vande Bharat Express की लास्ट-मिनट टिकट बुकिंग का प्रोसेस वही IRCTC वाला ही रहेगा
अब चुनिंदा Vande Bharat Express ट्रेनों में आप अपनी बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने से 15 मिनट पहले तक ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन रेलवे ने अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में बदलाव किए हैं, ताकि खाली पड़ी सीटें रियल-टाइम में करंट बुकिंग के लिए दिखें और ऑक्यूपेंसी बेहतर हो। फिलहाल यह सुविधा सदर्न रेलवे जोन की कुछ Vande Bharat ट्रेनों पर लागू हुई है और आगे रिस्पॉन्स के आधार पर एक्सपैंड हो सकती है।
सदर्न रेलवे के अनुसार, जोन से ओरिजिनेट होने वाली आठ Vande Bharat ट्रेनों पर अब एन-रूट स्टेशनों से भी डिपार्चर से 15 मिनट पहले तक करंट रिजर्वेशन किया जा सकेगा। इसमें चेन्नई एग्मोर-नगरकोइल, मैंगलुरु सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम, कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट, मदुरै-बेंगलुरु कैंट और चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा जैसी सेवाएं शामिल हैं। रेलवे का कहना है कि इससे पैसेंजर्स को फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी और खाली सीटों का बेहतर उपयोग होगा।
बुकिंग प्रोसेस वही IRCTC वाला है - वेबसाइट या Rail Connect ऐप खोलें, लॉगिन करें, सोर्स-डेस्टिनेशन व डेट डालकर Vande Bharat चुनें, फिर उपलब्धता देखने के बाद अपनी क्लास (Chair Car या Executive) और बोर्डिंग पॉइंट कन्फर्म करें, पेमेंट करें और ई-टिकट तुरंत EMail/SMS/WhatsApp पर मिल जाता है। आखिरी पंद्रह मिनट तक दिख रही सीटें करंट बुकिंग विंडो में रियल-टाइम अपडेट होती रहती हैं, इसलिए कन्फर्मेशन सीट अवेलेबिलिटी पर निर्भर है।
टाइमिंग को लेकर एक बात ध्यान देने लायक है कि रेलवे का सेकंड चार्ट आमतौर पर ट्रेन के डिपार्चर से 30 से 5 मिनट पहले तैयार होता है। नई व्यवस्था में इन चुनिंदा Vande Bharat ट्रेनों पर एन-रूट स्टेशनों के लिए करंट बुकिंग डिपार्चर से 15 मिनट पहले तक खुली रहेगी, यानी अगर आपकी बोर्डिंग देर में है और सीट खाली है, तो आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यह नियम जोन-स्पेसेफिक पायलट की तरह लागू है, इसलिए दूसरी ट्रेनों में अभी जनरल नियम ही लागू रहेंगे।
नहीं, फिलहाल यह सुविधा केवल सदर्न रेलवे जोन की चुनिंदा आठ Vande Bharat ट्रेनों में है।
IRCTC की वेबसाइट और Rail Connect ऐप से टिकट बुक की जा सकती है।
हां, एन-रूट बोर्डिंग स्टेशनों पर भी 15 मिनट पहले तक करंट रिजर्वेशन संभव है।
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI और नेट बैंकिंग जैसे सभी ऑनलाइन पेमेंट मोड्स उपलब्ध हैं।
नहीं, यह सुविधा सीट उपलब्धता पर निर्भर करती है।
रेलवे के अनुसार, रिस्पॉन्स अच्छा मिलने पर यह व्यवस्था अन्य जोन में भी लागू हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन