चाइनीज डिवाइसेज मेकर Huawei ने MatePad Pro 12.2 का नया वर्जन लॉन्च किया है। इस टैबलेट में Tandem OLED PaperMatte डिस्प्ले दिया गया है। इसकी डुअल-सेल 5,050 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी ने इसके प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं दी है।
Huawei MatePad Pro 12.2 का प्राइस और उपलब्धता इस टैबलेट के 12 GB + 256 GB वाले वेरिएंट का इटली और चुनिंदा यूरोपीय देशों में प्राइस 849.99 यूरो (लगभग 81,700 रुपये) और 12 GB + 512 GB का 999.99 यूरो (लगभग 96,000 रुपये) का है। इसे ग्रीन और ब्लैक कलर्स में लाया गया है। इस
टैबलेट को जल्द अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है।
MatePad Pro 12.2 के स्पेसिफिकेशंसइसमें 12.2 इंच Tandem OLED PaperMatte डिस्प्ले (1,840 x 2,800 पिक्सल्स) 144 Hz के रिफ्रेश रेट, 274 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 2,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस टैबलेट की स्क्रीन P3 वाइड कलर गैमुट और Delta E <1 कलर एक्युरेसी को सपोर्ट करती है।
Huawei ने इसके प्रोसेसर की पुष्टि नहीं की है। इस टैबलेट में 12 GB का RAM और 512 GB की स्टोरेज है। यह HarmonyOS 4.3 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। MatePad Pro 12.2 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
MatePad Pro 12.2 की डुअल-सेल 5,050 mAh की बैटरी (10,100 mAh) 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के विकल्पों के तौर पर Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB 3.1 Gen 1 दिए गए हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस टैबलेट का साइज 182.53 x 271.25 x 5.5 mm और भार लगभग 508 ग्राम का है। इसके साथ ही Huawei ने Freebuds 6 ईयरफोन्स को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। इसका प्राइस 159 यूरो (लगभग 15,200 रुपये) का है। Freebuds 6 में 11 mm डायनैमिक ड्राइवर्स और माइक्रो-फ्लैट ट्वीटर्स हैं। इस वर्ष मार्च में इन ईयरफोन्स को चीन में लाया गया था। Freebuds 6 को व्हाइट, पर्पल और ब्लैक कलर्स में Huawei के ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।