भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार दिग्गज मोबाइल फोन मार्केट में गिना जाता है। यहां यूज़र सस्ते और कम कीमत में बेहतर फीचर वाले फोन को पसंद करते हैं। देश में स्मार्टफोन की बिक्री का भी यह प्रमुख आधार है। ऐसा इशारा इस बार आई काउंटरप्वॉइंट की
रिपोर्ट से मिला है। काउंटरप्वॉइंट की हालिया रिपोर्ट में Xiaomi का दबदबा साफ दिखा। शाओमी ने साल 2018 की पहली तिमाही में 31.1 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल समान क्वार्टर से यह हिस्सेदारी 13.1 फीसदी ज्यादा है। शाओमी की बढ़त के बाद अगला नंबर आया है सैमसंग का, जो साल 2018 की पहली तिमाही में 26.2 फीसदी बाज़ार पर कब्ज़ा जमाने में कामयाब रही। यानी देशभर में सैमसंग ने बाज़ार पर कब्ज़े के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया। सैमसंग के बाद वीवो ने 5.8 फीसदी हिस्सेदारी, ओप्पो ने 5.6 फीसदी हिस्सेदारी और हुवावे के हॉनर ने 3.4 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्ज़ा जमाया।
ध्यान खींचने में कामयाब रहा हुवावे ब्रांड वाला हॉनर। साल 2018 की पहली तिमाही में हॉनर ने 146 फीसदी बढ़त दर्ज की है। शाओमी के पहले स्थान पर रहने की वजह है, सस्ते और मिड रेंज में बेहतर हार्डवेयर, फीचर वाले फोन, जिन्हें खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को 'फ्लैश सेल' का इंतज़ार रहता है। वहीं, सैमसंग रिटेल बाज़ार में मज़बूती और लोगों के बीच 'भरोसेमंद' छवि के चलते दूसरा स्थान बना पाई। नोकिया जैसे ब्रांड, जो कभी मोबाइल फोन बाज़ार के चहेते हुआ करते थे, अब मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।
अब आपको बताते हैं, किन स्मार्टफोन ने कंपनियों को खासा बढ़त दिलाई। इसी साल फरवरी महीने में लॉन्च हुए Xiaomi के Redmi Note 5, Redmi Note 5 Pro साल 2018 की पहली तिमाही के सर्वाधिक लोकप्रिय स्मार्टफोन रहे। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung, Galaxy J7 Nxt और J2 (2017) के दम पर दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही। हॉनर की पिछले साल के मुकाबले बढ़त को रफ्तार दी Honor 7X ने। क्या है इन स्मार्टफोन की खासियत और क्यों इन्हें यूज़र ने सबसे ज्यादा पसंद किया, जानिए...
Redmi Note 5
वर्तमान में Redmi Note 5 की भारत में कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत में आपको मिलेगा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट। वहीं, अगर आप 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो चुकाने होंगे 11,999 रुपये। उपलब्धता भले ही मुश्किल हो लेकिन स्टॉक के जल्दी खत्म हो जाने की पीछे है फोन की कीमत और समान रेंज वाले अन्य स्मार्टफोन से बेहतर फीचर।
Xiaomi Redmi Note 5 के स्पेसिफिकेशन विस्तार से
डुअल सिम शाओमी
रेडमी नोट 5 एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। आपके पास 3 जीबी या 4 जीबी रैम में एक को चुनने का विकल्प होगा। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पैनल पर जगह मिली है। (
पढ़ें रिव्यू)
शाओमी रेडमी नोट 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एलईडी सेल्फी-लाइट मॉड्यूल और ब्यूटीफाई 3.0 ब्यूटिफिकेशन तकनीक के साथ आता है। हमने आपको पहले ही बताया है कि शाओमी रेडमी नोट 5 के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 32 जीबी और 64 जीबी।
दोनों ही फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है। लेकिन फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है।शाओमी रेडमी नोट 5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.5x75.45x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।
Redmi Note 5 Pro
अगला नंबर है रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन का। Redmi Note 5 Pro की खासियत इसका स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। साथ ही 6 जीबी तक की रैम वाले विकल्प चुने जा सकते हैं। समान रेंज में इसका मज़बूत विकल्प मिलना मुश्किल है। स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप से भी लैस है। Redmi Note 5 Pro की 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए कीमत होगी 13,999 रुपये। 6 जीबी रैम वेरिएंट 16,999 रुपये में बिकेगा। फोन ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज़ गोल्ड रंग वेरिएंट में बिकेगा। (
पूरा रिव्यू पढ़ें)
Xiaomi Redmi Note 5 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्स ल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। हाल में कंपनी ने अपडेट के ज़रिए हैंडसेट के यूज़र को फेस अनलॉक फीचर की सुविधा भी दी है। बैटरी 4000 एमएएच की है। इसके बारे में लगातार 14 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा है। इसका डाइमेंशन 158.6x75.4x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम।
Samsung Galaxy J7 Nxt
सैमसंग ने अपनी 'जे' सीरीज़ का बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट भारत में पिछले साल जुलाई में उतारा था। सैमसंग
गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में 5.5 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम है। स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में अपर्चर एफ/1.9 और फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर (1920 x 1080)फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.4 x 78.6 x 7.6 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम है। 4जी वीओएलटीई के अलावा फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर व प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।
Samsung Galaxy J2 (2017)
Samsung Galaxy J2 (2017) एंड्रॉयड पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) एक बजट फोन है, जिसकी वजह से लोगों ने इसे जमकर खरीदा। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 7,390 रुपये थी। हैंडसेट में 4.7 इंच का क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। इसमें से सिर्फ 4.3 जीबी यूज़र के लिए उपलब्ध है। ऐसे में काम आएगा 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट। गैलेक्सी जे2 (2107) में 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है। इसके साथ फ्लैश भी है।
फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। डुअल सिम हैंडसेट यूएसबी ओटीजी को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। हैंडसेट को मेटालिक गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका डाइमेंशन 136.5x69x8.4 मिलीमीटर है और वज़न 130 ग्राम। हैंडसेट की बैटरी 2000 एमएएच की है।
Honor 7X
हुवावे के हॉनर ब्रांड का किफायती डुअल कैमरा स्मार्टफोन
हॉनर 7एक्स को एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित ईएमयूआई 5.1 के साथ लॉन्च किया गया था। हॉनर 7एक्स को बीते साल दिसंबर महीने भारत में लॉन्च किया गया था। दो रियर कैमरे वाले इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 32 जीबी वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
हॉनर 7एक्स में सबसे पहले आपका ध्यान ख़ीचेंगा इसका बड़ा साइज़। हुवावे ने फोन में एक 5.93 इंच फुलएचडी+ (1080x2160 पिक्सल्स) कर्व्ड डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और बेहद पतले बेज़ल के साथ आएगा। फोन यूनिबॉडी मेटल का बना है।
डुअल सिम सपोर्ट वाला हॉनर 7एक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 3340 एमएएच बैटरी है। कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पर दिया है। हॉनर 7एक्स में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। हॉनर 7एक्स 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक, इन तीनों वेरिएंट की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है।
हॉनर 7एक्स में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 एलई और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.5x75.3x7.6 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है।