Google ने
Android 9 Pie की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी तक दक्षिण कोरियाई निर्माता कंपनी सैमसंग अपने ज्यादातर स्मार्टफोन के लिए Android Oreo सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर रही है। कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि
Samsung Galaxy J7 (2016) को दिसंबर 2018 में एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिलेगा। वहीं
Samsung Galaxy J7 Nxt और
Galaxy J5 Prime के लिए सितंबर में नया ओरियो सॉफ्टवेयर अपडेट को कंपनी द्वारा जारी किया जाएगा। वेबसाइट GetDroidTips के मुताबिक, कंपनी ने फिलीपींस, कम्बोडिया, थाईलैण्ड में रह रहे सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट को जारी कर दिया है। धीरे-धीरे अन्य देशों के यूजर के लिए भी नए सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी किया जाएगा। मोबाइल फोन के सेटिंग में जाकर आप अपडेट को आसानी से चेक कर सकते हैं।
Samsung Galaxy J7 Nxt में आए ओरियो अपडेट का बिल्ड नंबर है-J701FXXU6BRH9। यह सॉफ्टवेयर अपडेट अगस्त 2018 सिक्योरिटी पैच के साथ मिलेगा। नए अपडेट के इंस्टॉल होने के बाद आपको बैटरी लाइफ, PiP मोड, नोटिफिकेशन डॉट और अन्य फीचर्स का बेहतर अनुभव मिलेगा। सैमसंग एक्सपीरियंस 9.0 की वजह से आपको डुअल मैसेंजर फीचर मिलेगा। इस फीचर की मदद से आप एक मैसेजिंग ऐप में दो अकाउंट को चला सकेंगे। याद करा दें कि पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy J7 Nxt की कीमत 11,490 रुपये है। कुछ समय बाद कंपनी ने इसका 3 जीबी वेरिएंट को भी लॉन्च किया था। इसकी कीमत 12,990 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में 5.5 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यूज़र चाहें तो 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और 4जी वीओएलटीई नेटवर्क के साथ काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में अपर्चर एफ/1.9 और फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर (1920 x 1080)फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।