बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों मे से एक Samsung ने हाल ही में Galaxy A05 को कुछ देशों में लॉन्च किया था। यह Galaxy A04 की जगह लेगा। Galaxy A05 में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G85 SoC दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 25 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
हाल ही में
सैमसंग की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन का यूजर मैनुअल देखा गया था। इसे दो RAM और स्टोरेज के विकल्पों और तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके 4 GB + 64 GB वेरिएंट का Croma की वेबसाइट पर प्राइस 12,499 रुपये और 6 GB + 128 GB का 14,999 रुपये का है। इसकी बिक्री जल्द ही कुछ अन्य ई-कॉमर्स साइट्स पर भी शुरू हो सकती है।
Samsung Galaxy A05 के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.7 इंच HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) PLS LCD डिस्प्ले 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G85 SoC दिया गया है। इसकी स्टोरेज को एक माइक्रोSD कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर चलता है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में 4G, WiFi, Bluetooth, USB, GPS, और USB Type-C शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका साइज 168.8 mm x 78.2 mm x 8.8 mm और भार लगभग 195 ग्राम का है।
सैमसंग की Galaxy S24 सीरीज को अगले वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 शामिल हो सकते हैं। इन
स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इनमें लॉक स्क्रीन पर इंस्टाग्राम कैमरा शॉर्टकट दिया जा सकता है। The Elec की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि सैमसंग 17 जनवरी को अमेरिका के सैन जोस में Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करेगी। इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर लेने शुरू किए जा सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर देने वाले कस्टमर्स को 26 से 30 जनवरी के बीच हैंडसेट मिल सकते हैं। Galaxy S24 की सेल्स 30 जनवरी से शुरू हो सकती है।