दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung के Galaxy Z Fold 6 को इस वर्ष दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसके स्टैंडर्ड बुक स्टाइल स्मार्टफोन के साथ ही एक कम प्राइस वाला वर्जन ला सकती है। इसका मतलब है कि सैमसंग इस वर्ष के अंत तक दो बड़े फोल्डेबल स्मार्टफोन और एक क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
इससे सैमसंग को चीन की
स्मार्टफोन कंपनियों के साथ मुकाबला करने में आसानी होगी। The Elec में इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग ने Galaxy Z Fold 6 का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लाने की योजना बनाई है। इसे Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के साथ पेश लॉन्च किया जा सकता है। लगभग चार वर्ष पहले Galaxy Z Fold को लॉन्च करने के बाद कंपनी पहली बार एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रीमियम स्मार्टफोन्स की अधिक डिमांड की वजह से कंपनी के कम प्राइस वाले स्मार्टफोन की बिक्री पर असर पड़ सकता है।
पिछले सप्ताह लॉन्च हुए
कंपनी की Galaxy S24 सीरीज को देश में काफी डिमांड मिल रही है। कंपनी ने इसके लिए 18 जनवरी को प्री-बुकिंग शुरू की थी। इस सीरीज की तीन दिन में 2.5 लाख से अधिक बुकिंग हुई हैं। पिछले वर्ष पेश की गई कंपनी की Galaxy S23 सीरीज के लिए तीन सप्ताह में 2.5 लाख बुकिंग मिली थी। देश में सैमसंग के MX बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, Raju Pullan ने कहा है, " Galaxy S24 सीरीज से कस्टमर्स के पास नई संभावनाओं के लिए AI की पावर आई है। इस सीरीज की बड़ी सफलता से यह पता चलता है कि देश के कस्टमर्स नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में आगे रहते हैं। हम Galaxy S24 सीरीज को मिले जोरदार रिस्पॉन्स के लिए कस्टमर्स को धन्यवाद देना चाहते हैं।" इस सीरीज में Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra शामिल हैं।
सैमसंग ने बताया है कि नई सीरीज के स्मार्टफोन्स की उसकी उत्तर प्रदेश में नोएडा की फैक्टरी में मैन्युफैक्चरिंग होगी। इन स्मार्टफोन्स की देश में बिक्री के साथ एक्सपोर्ट भी होगा। दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone की भी देश में मैन्युफैक्चरिंग होती है। कंपनी की नोएडा की फैक्टरी से देश की डिमांड का बड़ा हिस्सा पूरा किया जाता है।