चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने हाल ही में Find X8 सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज में Oppo Find X8 और Find X8 Pro शामिल हैं। कंपनी इसमें Find X8 Ultra को जोड़ सकती है। हालांकि, Oppo के इस सीरीज में Find X8 Mini को भी लाने का संकेत मिला है।
पिछले महीने Vivo ने चीन में X200 Pro Mini को लॉन्च किया था। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Oppo एक नए
स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है। इसे Find X8 Ultra के साथ लाने की संभावना है। यह Find X8 Mini हो सकता है। यह स्मार्टफोन Vivo के X200 Pro Mini को टक्कर देगा। X200 Pro Mini में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 16 GB तक RAM है। इसका 6.3 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। X200 Pro Mini की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Oppo की Find X8 सीरीज को चीन में लाया गया है। इस सीरीज के Find X8 में 5,630 mAh और Find X8 Pro में 5,910 mAh की बैटरी है। Find X8 Pro में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सपोर्ट के साथ डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिए गए हैं। Find X8 में 6.59 इंच और Find X8 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले है।
कंपनी ने इस वर्ष की शुरुआत में Find X7 सीरीज को पेश किया था। इस स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5,000 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ दी गई है।
इस वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स बढ़ी हैं। भारत में तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस मार्केट में लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दक्षिण कोरिया की Samsung का पहला रैंक बरकरार है। मार्केट रिसर्ट फर्म Counterpoint की मंथली स्मार्टफोन ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, देश में मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की वॉल्यूम वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत बढ़ी है। स्मार्टफोन मार्केट में iPhone बनाने वाली Apple का 21.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान है। इस मार्केट में Vivo का लगभग 15.5 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरा स्थान है। इसके बाद Oppo और Xiaomi हैं।