अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की iPhone 17 सीरीज को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इन स्मार्टफोन्स में iPhone 16 सीरीज की तुलना में कुछ अपग्रेड मिल सकते हैं। iPhone 17 सीरीज के कलर ऑप्शंस के बारे में भी संकेत मिला है।
इस स्मार्टफोन सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज के बेस मॉडल को छह कलर्स में लाया जा सकता है, जबकि iPhone 17 Air को चार कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। पिछले वर्ष लॉन्च किए गए iPhone 16 और iPhone 16 Plus में भी कलर्स के समान विकल्प थे। Macworld की एक
रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एपल की योजना iPhone 17 और iPhone 17 Air के लिए अलग कलर्स के विकल्प लाने की है। ऐसा बताया गया है कि नए स्मार्टफोन मॉडल्स की डिजाइनिंग के लिए Pantone कलर्स का संदर्भ के तौर पर इस्तेमाल किया गया है।
नई आईफोन सीरीज के बेस मॉडल को White, Black, ग्रीन (Pantone 2282 U), लाइट ब्लू (Pantone 658 U), पर्पल (Pantone 530 U) और स्टील ग्रे (Pantone 18-4005-TPG) कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके व्हाइट और ब्लैक कलर्स iPhone 16 के समान हो सकते हैं। इस सीरीज के iPhone 17 Air में व्हाइट, ब्लैक, लाइट ब्लू (Pantone 657 U) और लाइट गोल्ड (Pantone 11-0604 TPG Gardenia) कलर्स के विकल्प हो सकते हैं। iPhone 16 और iPhone 16 Plus को व्हाइट, पिंक, ब्लैक, टील और अल्ट्रामैरीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया था।
iPhone 17 Air का ब्लू कलर iPhone 17 की तुलना में हल्का हो सकता है।
एपल की योजना iPhone 17 Air के लिए कम सैचुरेटेड कलर्स का इस्तेमाल करने की है जिससे इसके लाइटवेट डिजाइन को उभारा जा सकेगा। इसका यह कलर MacBook Air (M4) के स्काइ ब्लू कलर के समान हो सकता है। आगामी स्मार्टफोन सीरीज के iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को व्हाइट, ग्रे, ब्लैक, डार्क ब्लू (Pantone 19-4025 TPG Mood Indigo) के साथ ही ऑरेंज (antone 1501243 TCX Papaya) कलर्स में लाया जा सकता है।