iPhone 17 Pro में मिलेगा Poco फोन जैसा कैमरा आइलैंड डिजाइन? लीक हुए रेंडर, दिखाई दिया बिल्कुल नया लुक!
जॉन प्रॉसेर ने अपने फ्रंट पेज टेक YouTube चैनल पर एक नए वीडियो में iPhone 17 Pro के 3D रेंडर शेयर किए हैं, जो पिछले कुछ दावों को खारिज करते हैं, लेकिन पूरी तरह से नहीं। हालिया रेंडर्स और रिपोर्ट ने इशारा दिया था कि Apple इस साल की लाइनअप के साथ कैमरा अलाइनमेंट को पूरी तरह से बदलने जा रही है और अपकमिंग मॉडल्स डुअल-टोन में आएंगे। हालांकि, प्रॉसेर द्वारा शेयर की गई जानकारी और 3D रेंडर दिखाते हैं कि बैक पैनल पर कैमरा की अलाइनमेंट को मौजूदा iPhone 16 Pro के समान ही रखा जाएगा, लेकिन यहां आइलैंड के साथ बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।