सिंतबर महीना धमाकेदार होगा! iPhone 17 से लेकर Lava Agni 4 तक, लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
स्मार्टफोन मार्केट में सितम्बर 2025 इस बार स्पेक्ट्रम बैंड की तरह शानदार होने जा रहा है, क्योंकि इस महीने में Apple, Samsung, Huawei जैसे बड़े ब्रांड्स अपना दमखम दिखाने की तैयारी में हैं। Apple अक्टूबर से पहले iPhone 17 सीरीज (जिसमें Air नाम का नया स्लिम मॉडल भी शामिल होगा) लाने वाला है, वहीं Samsung Galaxy S25 FE और Huawei का ट्राइ-फोल्डेबल Mate XTs भी इसी महीने मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। इसके अलावा, Lava Agni 4 भी दस्तक देने की तैयारी में है। इस महीने की लिस्ट सिर्फ मॉडल्स तक सीमित नहीं, यह नई डिजाइन लैंग्वेज, AI फोकस और मल्टी-फॉर्म फैक्टर ट्रेंड्स का पहला बड़ा शोकेस होगा।