अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की iPhone 17 सीरीज जल्द लॉन्च की जा सकती है। इसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज के स्टैंडर्ड iPhone 17 में नया चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है।
GF Securities के एनालिस्ट Jeff Pu ने बताया है कि iPhone 17 में A19 chip चिप दिया जाएगा। एपल की आगामी स्मार्टफोन सीरीज के Pro मॉडल्स में A19 Pro चिप होगा। इससे पहले कुछ लीक में कहा गया था कि iPhone 17 में RAM के लिहाज से भी अपग्रेड मिल सकता है। इस
स्मार्टफोन में 8 GB का LPDDR5 RAM हो सकता है। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए iPhone 16 के समान है।
नई स्मार्टफोन सीरीज के iPhone 17 Pro और Pro Max में 12 GB का LPDDR5X RAM मिल सकता है, जबकि iPhone 17 Air में 12 GB का LPDDR5 RAM होने की संभावना है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Apple की ओर से डिजाइन किया गया Wi-Fi 7 चिप मिल सकता है।
एपल की iPhone 17 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के बेस मॉडल में 6.3 इंच OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। iPhone 17 की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। iPhone 17 को लाइट ब्लू, सिल्वर, ग्रे, लाइट ग्रीन, लाइट पर्पल और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।
इससे पहले टिप्सटर Instant Digital ने बताया था कि नई स्मार्टफोन सीरीज के iPhone 17 Pro Max की बैटरी कैपेसिटी 5,000 mAh की हो सकती है। कंपनी के मौजूदा iPhone 16 Pro Max में 4,767 mAh की बैटरी है। यह सिंगल चार्ज में 33 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 105 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक दे सकती है। इस स्मार्टफोन में में बड़ी बैटरी होने के साथ इस्तेमाल की ज्यादा अवधि भी मिल सकती है। अगर इस टिप्सटर का यह दावा सही होता है तो iPhone 17 Pro Max ज्यादा बैटरी कैपेसिटी के लिहाज से पिछले सभी iPhones को पीछे छोड़ देगा।