पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के मार्केट में बिजनेस शुरू करने वाली चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi ने हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान SU7 Ultra की बिक्री शुरू कर दी है। यह पिछले वर्ष लाई गई कंपनी की SU7 का एडवांस्ड वर्जन है। शाओमी की SU7 Ultra में तीन इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं।
शाओमी ने स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में SU7 Ultra की बिक्री शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी का दावा है कि यह केवल 1.98 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। SU7 Ultra का प्राइस लगभग CNY 5.30 लाख (लगभग 64 लाख रुपये) का है। इसके लिए प्री-ऑर्डर पिछले वर्ष अक्टूबर में शुरू हुए थे।
Xiaomi SU7 Ultra के स्पेसिफिकेशंस इस
इलेक्ट्रिक कार में ट्रिपल HyperEngine इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई हैं। इनमें दो V8s और एक V6s मोटर है। ये मोटर फ्रंट और रियर व्हील्स पर हैं। इन तीनों मोटर के साथ SU7 Ultra का अधिकतम आउटपुट 1,548 hp और पीक टॉर्क 635 Nm का है। शाओमी ने बताया है कि इसमें बेहतर परफॉर्मेंस वाले डुअल-चैंबर एयर स्प्रिंग दिए गए हैं जिससे ड्राइवर को स्प्रिंग की कड़ाई और डैंपिंग के एडजस्टमेंट में आसानी होती है। SU7 Ultra की ट्रिपल मोटर कन्फिग्रेशन में टॉर्क वेक्टरिंग कंट्रोल दिया गया है।
यह इलेक्ट्रिक सेडान 350 kmph की टॉप स्पीड पर पहुंच सकती है। शाओमी का दावा है कि यह केवल 1.98 सेकेंड्स में 0-100 kmph की स्पीड तक जा सकती है। इसमें सेफ्टी के लिए कार्बन सेरेमिक ब्रेक डिस्क, Akebono हाई-परफॉर्मेंस फिक्स्ड कैलिपर्स और ब्रेक पैड दिए गए हैं। शाओमी ने बताया है कि SU7 Ultra में में बिगिनर मोड, इकोनॉमी मोड, वेट मोड, स्पोर्ट मोड और कस्टम मोड जैसे विभिन्न ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इन ड्राइविंग मोड का इस्तेमाल प्रति दिन के इस्तेमाल और ट्रैक पर किया जा सकता है। ट्रैक पर इसकी परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए एनड्यूरेंस मोड, क्वालिफाइंग मोड और ड्रिफ्ट मोड के विकल्प मिलते हैं। SU7 Ultra में Qilin 2.0 बैटरी पैक है। इस बैटरी की कैपेसिटी 150 kWh की है, जो 1,300 kW की अधिकतम डिस्चार्ज पावर देती है। इसमें 5.2C चार्जिंग मल्टीप्लायर है। इसे केवल 12 मिनटों में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक सेडान की अधिकतम रेंज लगभग 620 किलोमीटर होने का दावा किया गया है।