रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea C6 की टेस्टिंग की जा रही है। इसकी रेंज लगभग 100 किलोमीटर की हो सकती है
इसमें मैग्नीशियम बैरी केस दिया गया है जिससे मोटरसाइकिल का भार कम रहता है और कूलिंग बेहतर होती है
पावरफुल मोटरसाइकिल्स बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने देश में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea S6 को पेश किया है। यह कंपनी के EV से जुड़े ब्रांड Flying Flea की C6 के बाद दूसरी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। हाल ही में इटली के मिलान में आयोजित हुए EICMA में Flying Flea S6 को प्रदर्शित किया गया था।
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का डिजाइन लाइटवेट है और यह शहरों में चलाने के लिए बेहतर है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में अगले वर्ष Flying Flea S6 को लॉन्च किया जा सकता है। यह 1940 के दशक की Flying Flea मोटरसाइकिल से प्रेरित है, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल के लिए बनाया गया था। द्वितीय विश्व युद्ध में इन मोटरसाइकिल्स को पैराशूट के जरिए उतारा जाता था। इसके इस्तेमाल से सैनिकों को दूरदराज के इलाकों में पहुंचने में आसानी होती थी।
Flying Flea S6 में स्कैम्बलर थीम वाला डिजाइन USD फ्रंट फोर्क्स, चेन फाइनल ड्राइव के साथ है। इसमें 19 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील है। इसमें मैग्नीशियम बैरी केस दिया गया है जिससे मोटरसाइकिल का भार कम रहता है और कूलिंग बेहतर होती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में राउंड टचस्क्रीन डिस्प्ले एक नॉड के तौर पर दिया है इंफोटेनमेंट, राइड से जुड़ा डेटा और नेविगेशन जैसे फंक्शंस मिलेंगे। देश में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में Bajaj Auto की सबसे अधिक हिस्सेदारी है।
रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea C6 की टेस्टिंग की जा रही है। इसकी रेंज लगभग 100 किलोमीटर की हो सकती है। इसमें फ्रंट पर राउंड LED हेडलाइट और गिर्डर फोर्क्स हैं। कंपनी इस मोटरसाइकिल को एक अच्छी रेंज के साथ मॉडर्न क्लासिक सेगमेंट में रखना चाहती है। इससे यह मार्केट में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का मुकाबला कर सकेगी। कंपनी ने Flying Flea के लिए सेमीकंडक्टर बनाने वाली Qualcomm के साथ टाई-अप किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में क्वालकॉम के Snapdragon QWM2290 चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें क्वालकॉम के Snapdragon कार-टु-क्लाउड प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल होगा। क्वालकॉम ने विशेषतौर पर टू-व्हीलर्स के लिए Snapdragon QWM2290 चिप को डिजाइन किया है। इससे कोर व्हीकल यूनिट को पावर मिलती है। हालांकि, Flying Flea C6 को भारत से पहले अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Royal Enfield ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea S6
BGMI 4.1: सड़कों पर दौड़ते लूट ट्रक से लेकर हथियारों की बढ़ी हुई पावर तक, नए अपडेट में हुए ये बदलाव