पावरफुल मोटरसाइकिल्स बनाने वाली Royal Enfield ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल Flying Flea C6 को पेश किया है। रॉयल एनफील्ड की आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स को 'Flying Flea' ब्रांड के तहत लाया जाएगा।
कंपनी की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 1940 के दशक की Flying Flea मोटरसाइकिल से प्रेरित है, जिसे दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल के लिए बनाया गया था। द्वितीय विश्व युद्ध में इन मोटरसाइकिल्स को पैराशूट के जरिए उतारा जाता था। इसके इस्तेमाल से सैनिकों को दूरदराज के इलाकों में आवाजाही में सहायता मिलती थी।
रॉयल एनफील्ड की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का डिजाइन एक अलग लुक देता है। इसमें फ्रंट पर राउंड LED हेडलाइट और गिर्डर फोर्क्स दिए गए हैं। हालांकि, रॉयल एनफील्ड की पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल्स के विपरीत इसमें केवल 17 इंच के टायर्स हैं। इसमें फोर्ज्ड एल्युमीनियम फ्रेम भी दिया गया है। इसका मतलब है कि
कंपनी इस मोटरसाइकिल को एक अच्छी रेंज के साथ मॉडर्न क्लासिक सेगमेंट में रखना चाहती है। इससे यह मार्केट में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को टक्कर दे सकेगी।
हालांकि, इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की ऊंचाई कुछ कम है। इस मोटरसाइकिल का टू-सीटर वर्जन भी लाया जाएगा। इसमें राउंड TFT डिस्प्ले भी मिलेगा। ऐसा अनुमान है कि Flying Flea C6 में 100-150 किलोमीटर तक की रेंज वाली फिक्स्ड बैटरी हो सकती है। इसमें बेहतर पावर और टॉर्क भी हो सकता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बाकी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी है।
इस मार्केट में Revolt RV 400, Matter Aera 5000, Oben Rorr, Raptee T30, Tork Kratos और Ola Roadster जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स मौजूद हैं। यह देखना दिलचस्प होगा रॉयल एनफील्ड की Flying Flea C6 का कितना प्राइस रखा जाता है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाली ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster को अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सीरीज में Roadster, Roadster Pro और Roadster X को लाया गया है। Roadster X का प्राइस 2.5 kWh के बैटरी पैक के लिए 74,999 रुपये का है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 124 km/h की है। कंपनी ने इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 200 किलोमीटर होने का दावा किया है।