इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर Pure EV ने ePluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसका प्राइस 1,14,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस रेट्रो थीम वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। Pure EV ने इसकी सिंगल चार्ज में 201 किलोमीटर की रेंज होने का दावा किया है।
ePluto 7G Max की डिलीवरी आगामी फेस्टिव सीजन में शुरू होगी। इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, कोस्टिंग रेगेन, रिवर्स मोड और बैटरी अधिक चलाने के लिए स्मार्ट AI है। इसे व्हाइट, रेड, ग्रे और मैट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी और 3.21 bhp की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसका AIS-156 सर्टिफाइड बैटरी पैक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पावर वाले स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ है। इसमें तीन विभिन्न राइडिंग मोड दिए गए हैं। इसके साथ 60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड बैटरी वॉरंटी और 70,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वॉरंटी दी जा रही है।
इस इलेक्ट्रिक
स्कूटर के रेट्रो डिजाइन के साथ LED लाइट्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें रिवर्स मोड असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स यूजर के लिए सुविधा को बढ़ाते हैं। ऑटो पुश फंक्शन के साथ यह पांच किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के साथ आगे बढ़ सकता है। इसका मतलब है कि यूजर को इसे मैनुअल तरीके से नहीं धकेलना होगा। Pure EV के को-फाउंडर और CEO, Rohit Vadera ने बताया कि उनकी कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस अपग्रेडेड वर्जन का टारगेट ऐसे कस्टमर्स हैं जो प्रति दिन लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। ऐसे कस्टमर्स को जल्द चार्जिंग की समस्या नहीं होगी।
देश में
EV की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। कार्बन इमिशन को कम करने और फ्यूल के इम्पोर्ट को घटाने के लिए केंद्र सरकार ने EV को बढ़ावा देने के उपाय किए हैं। बहुत सी राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीदारी पर लोगों को सब्सिडी उपलब्ध करा रही हैं। इस वर्ष के इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट 2030 तक बढ़कर एक करोड़ यूनिट्स सालाना का हो सकता है। इससे लगभग पांच करोड़ डायरेक्ट और इनडायरेक्ट जॉब्स मिलने का अनुमान है।