बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल ओला इलेक्ट्रिक का मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट लॉस बढ़ा है। कंपनी का तीसरी तिमाही में नेट लॉस लगभग 564 करोड़ रुपये का है। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी का नेट लॉस लगभग 376 करोड़ रुपये का था। इस वर्ष जनवरी में Ola Electric ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में पहला स्थान दोबारा हासिल किया है।
मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में
कंपनी को लगभग 495 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 19.36 प्रतिशत घटकर लगभग 1,045 करोड़ रुपये का रहा है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 1,296 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का इबिट्डा लॉस बढ़कर लगभग 460 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह लगभग 301 करोड़ रुपये का था। ओला इलेक्ट्रिक ने बताया है, "फेस्टिव सेल्स की वजह से अक्टूबर में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा था। हालांकि, कॉम्पिटिशन बढ़ने और सर्विस को लेकर चुनौतियों के कारण पूरी तिमाही में यह कमजोर रहा है। हमने सर्विस से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया है और नेटवर्क को बढ़ाया है।"
इस सप्ताह की शुरुआत में
ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सेगमेंट में एंट्री की थी। कंपनी ने Roadster X और Roadster X+ को लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल का शुरुआती प्राइस 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसकी डिलीवरी मार्च में शुरू की जाएगी। Roadster X को तीन वेरिएंट्स - 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 2.5 kWh के वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 140 किलोमीटर, 3.5 kWh की लगभग 196 किलोमीटर और 4.5 kWh वेरिएंट की लगभग 252 किलोमीटर की है। इसका 2.5 kWh वेरिएंट केवल 3.4 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड पर पहुंच सकता है। इसके 3.5 kWh और 4.5 kWh के वेरिएंट्स केवल 3.1 सेकेंड में इस स्पीड पर पहुंच सकते हैं।
Roadster X के 2.5 kWh की टॉप स्पीड 105 km/h, 3.5 kWh और 4.5 kWh वेरिएंट्स की 118 km/h की है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का पीक पावर आउटपुट 9.38 HP का है। Roadster X के 2.5 kWh वाले बैटरी वेरिएंट का प्राइस 74,999 रुपये, 3.5 kWh का 84,999 रुपये और 4.5 kWh का 95,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है।