पावरबैंक में 100W सेल्फ चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Photo Credit: Lenovo
Lenovo ThinkPlus 190W पावर बैंक कंपनी का लेटेस्ट पोर्टेबल चार्जर है जो 20,000mAh बैटरी के साथ आता है।
Lenovo ने नया पावरबैंक ThinkPlus 190W लॉन्च किया है जो 20,000mAh बैटरी से लैस होकर आता है। कंपनी का यह नया पावर बैंक कई आकर्षक फीचर्स से लैस है जिसमें इसका बिल्ट-इन डिस्प्ले भी शामिल है। पावर बैंक के अंदर ही एक यूएसबी-सी केबल को इंटीग्रेट किया गया है जिससे यूजर को अलग से केबल साथ रखने की आवश्यकता नहीं रहती है। इसमें USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है। यह दो कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
Lenovo ThinkPlus 190W पावर बैंक को कंपनी ने चीन में पेश किया है। पोर्टेबल चार्जर की कीमत 259 युआन (लगभग 3,300 रुपये) है। कंपनी ने नए पावर बैंक को चीनी मार्केट में पेश किया है। खरीद के लिए यह कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। चीन के बाहर अन्य मार्केट्स में इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है।
Lenovo ThinkPlus 190W पावर बैंक कंपनी का लेटेस्ट पोर्टेबल चार्जर है जो 20,000mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें इंटीग्रेटेड USB-C केबल दी गई है। चार्जिंग पोर्ट्स की बात करें तो इसमें एक USB Type-C पोर्ट, और एक USB-A पोर्ट दिया गया है। USB-C की मदद से यह 140W की अधिकतम आउटपुट दे सकता है। जबकि Type-A की मदद से 30W की आउटपुट दे सकता है। Type-C पोर्ट और USB-C केबल को मिला दें तो कुल आउटपुट 190W तक चली जाती है।
इस पावरबैंक में 100W सेल्फ चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके खास फीचर्स में इसका डिस्प्ले शामिल है जो बॉडी के भीतर ही मौजूद है। यह इंटीग्रेटेड स्क्रीन इसमें कई तरह की जानकारी दिखाती है। उदाहरण के लिए प्रत्येक पोर्ट में से कितनी आउटपुट मिल रही है, साथ ही इसकी इंटरनल बैटरी की कैपिसिटी, और डिवाइस का ऑपरेशनल टेम्परेचर कितना है, जैसी जानकारी इसमें दिखाई देती है। यह PPS, PD 3.0, QC 3.0 जैसे मुख्य स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
20000mAh बैटरी वाला पावरबैंक Lenovo ThinkPlus लॉन्च, 190W चार्जिंग आउटपुट, जानें कीमत