Christmas Bonanza Plan में डेली बेसिस पर यूजर को 2GB का 4G डेटा मिलेगा।
Photo Credit: BSNL
BSNL ने ग्राहकों के लिए खास क्रिसमस बोनैंजा प्लान (Christmas Bonanza Plan) पेश किया है।
भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए क्रिसमस पर एक खास तोहफा दिया है। कंपनी ने नया Rs 1 वाला प्लान पेश किया है। जी हां, आपने सही पढ़ा। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 1 रुपये वाला प्लान पेश करती है। प्लान में यूजर को डेली बेसिस पर 2GB का 4G डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य खास बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। आइए विस्तार से आपको बताते हैं।
BSNL Christmas Bonanza Plan
BSNL ने ग्राहकों के लिए खास क्रिसमस बोनैंजा प्लान (Christmas Bonanza Plan) पेश किया है। कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से प्लान की जानकारी दी है। जिसके मुताबिक, यह प्लान मात्र Rs 1 में एक्टिवेट किया जा सकता है। प्लान में कंपनी 30 दिनों की वैधता दे रही है। इन 30 दिनों में आपको कमाल के बेनिफिट्स कंपनी की ओर से ऑफर किए जा रहे हैं। Christmas Bonanza Plan में डेली बेसिस पर आपको 2GB का 4G डेटा मिलेगा। प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग भी दी गई है। आप चाहें जितनी बातें अन्य नेटवर्क पर कर सकते हैं।
#BSNLChristmasBonanza 2025 is here! Get a free SIM with 2GB/day data, unlimited calls, 30 days validity @ just Rs 1.
— BSNL India (@BSNLCorporate) December 25, 2025
Walk into your nearest BSNL CSC or retailer today! Offer valid till 31st December 2025.#BSNL #DigitalBharat #BSNLOffer #RechargeNow #SwitchToBSNL pic.twitter.com/K8Gp1H7JnK
क्रिसमस बोनैंजा प्लान में प्रतिदिन यूजर को 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी इस खास प्लान को एक्टिवेट करवाने वाले यूजर्स को बिना किसी चार्ज के 4G फ्री सिम कार्ड भी देगी। ऑफर बहुत ही सीमित समय के लिए है। इस ऑफर का लाभ 31 दिसंबर तक ही उठाया जा सकता है। यानी आपको 31 दिसंबर से पहले इसे एक्टिवेट करवाना होगा।
BSNL Christmas Bonanza Plan कैसे पाएं
BSNL Christmas Bonanza प्लान को एक्टिवेट करवाने के लिए कंपनी ने लिमिटिड समय दिया है। 31 दिसंबर से पहले इस प्लान से आपको रिचार्ज करवाना होगा। इसके लिए आप नजदीकी बीएसएनएल के कॉमन सर्विसेज सेंटर पर जा सकते हैं। या फिर नजदीकी बीएसएनएल रिटेलर के स्टोर पर विजिट कर सकते हैं। जल्दी करें, ऑफर को कंपनी ने बहुत ही सीमित समय के लिए जारी किया है। और अधिक जानकारी के लिए कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Flipkart Republic Day Sale: Rs 10 हजार से सस्ते मिल रहे Vivo, Redmi, Poco के ये धांसू फोन
365 दिनों तक डेली 2.5GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, फ्री स्टोरेज, AI सब्सक्रिप्शन वाले धांसू Jio प्लान
Flipkart Republic Day Sale 2026: iPhone 17, iPhone 16, iPhone Air पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट!
ये फोन पानी को भी दे सकते हैं मात, नहीं होंगे जल्दी खराब! कीमत Rs 15 हजार से कम