हाल ही में टाटा मोटर्स की EV की सेल्स में Harrier.ev की सबसे अधिक हिस्सेदारी हो गई है। पिछले महीने हैरियर इलेक्ट्रिक की 2,458 यूनिट्स बिकी हैं
हाल ही में कंपनी की EV की सेल्स में Harrier.ev की सबसे अधिक हिस्सेदारी हो गई है
पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की सेल्स में बढ़ोतरी हुई है। इस सेगमेंट में Tata Motors की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। कंपनी ने बताया है कि उसकी EV की कुल सेल्स 2.5 लाख यूनिट्स से अधिक हो गई है। इसके साथ ही उसकी Nexon.ev ने एक लाख यूनिट्स की सेल्स को पार कर लिया है। देश में यह सबसे अधिक बिक्री वाली EV बन गई है।
Tata Motors Passenger Vehicles के मैनेजिंग डायरेक्टर, Shailesh Chandra ने बताया, "इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की 2.5 लाख की सेल्स को पार करना यह दिखाता है कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तेजी से बढ़ रही है। हमारे कस्टमर्स का EVs पर उनकी एकमात्र कार कार के तौर पर भरोसा बढ़ा है। यह प्रगति केंद्र सरकार की दूरगामी नीतियों, हमारे सप्लायर्स, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स के सपोर्ट और हमारे EV कस्टमर्स के भरोसे और उत्साह का परिणाम है।" दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट भारत में इमिशन से जुड़े नॉर्म्स को सख्त किया जा रहा है।
हाल ही में टाटा मोटर्स की EV की सेल्स में Harrier.ev की सबसे अधिक हिस्सेदारी हो गई है। पिछले महीने हैरियर इलेक्ट्रिक की 2,458 यूनिट्स बिकी हैं। इस वर्ष की शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया गया था। कंपनी की महाराष्ट्र में पुणे के निकट पिंपरी की फैक्टरी में हैरियर इलेक्ट्रिक की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV के प्राइसेज 21.49 लाख रुपये से 30.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। Harrier.ev की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 620 किलोमीटर से अधिक की है। इस मार्केट में नवंबर में कंपनी ने 42 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। हैरियर इलेक्ट्रिक ने Nexon.ev को पीछे छोड़ा है। Nexon.ev की लगभग 2,230 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टाटा मोटर्स के EV पोर्टफोलियो में Punch.ev और Tiago.ev भी शामिल हैं।
हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन का मुकाबला Hyundai की Creta EV और हाल ही में लॉन्च की गई Vinfast की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs से है। अगले पांच वर्षों में टाटा मोटर्स ने EV के सेगमेंट में लगभग 35,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करने की योजना बुनाई है। कंपनी का टारगेट इस मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करने का है। इस मार्केट में कंपनी को MG Motors से कड़ी टक्कर मिल रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन