कैलिफोर्निया की Alef Aeronautics ने पहली customer-bound flying car का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
Photo Credit: Alef Aeronautics
कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने उड़ने वाली कार को हकीकत के और करीब ला दिया है। Alef Aeronautics ने हाल ही में बताया कि उसने अपनी पहली कस्टमर-बाउंड फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, यह गाड़ी सड़क पर चलने के साथ-साथ सीधे सड़क से टेक-ऑफ कर हवा में उड़ने में सक्षम होगी। Alef का दावा है कि यह पहली ऐसी “ड्राइव-एंड-फ्लाई” कार हो सकती है, जिसे किसी कस्टमर तक डिलीवर किया जाएगा।
Alef Aeronautics का कहना है कि इस फ्लाइंग कार को तैयार होने में कई महीने लगेंगे और शुरुआती दौर में इसे सिर्फ कुछ चुनिंदा शुरुआती ग्राहकों को ही सौंपा जाएगा। ये ग्राहक निवेशकों की उस लिस्ट से चुने जाएंगे, जिनकी डिपॉजिट राशि ज्यादा है और जिन्हें प्रायोरिटी दी गई है। Alef का कहना है कि यह डिलीवरी रियल-वर्ल्ड कंडीशन्स में टेस्टिंग के लिए होगी, लेकिन पूरा प्रोसेस बेहद कंट्रोल्ड माहौल में की जाएगी।
Alef की यह रणनीति पर्सनल eVTOL सेगमेंट में पहले देखी जा चुकी है, जहां सीमित ग्राहकों को शुरुआती प्रोटोटाइप देकर फील्ड टेस्टिंग की गई थी। Alef की फ्लाइंग कार में VTOL यानी वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग की क्षमता दी गई है, लेकिन इसमें कार जैसे फीचर्स भी शामिल हैं, जो इसे और जटिल बनाते हैं। इसमें ड्राइवर की सीट के चारों ओर जालीदार ढांचे में आठ प्रोपेलर्स लगाए गए हैं। टेक-ऑफ के बाद गाड़ी घूम जाती है और इसके साइड्स ऊपर-नीचे के पंखों की तरह काम करने लगते हैं, जबकि ड्राइवर की सीट आगे की ओर घूमकर कॉकपिट जैसी पोजिशन में आ जाती है।
FlyingMag के मुताबिक, कंपनी का मानना है कि इस अल्ट्रालाइट वर्जन को ग्राहकों के हाथों में देकर वह अपने बड़े और मेन मॉडल के लिए रास्ता तैयार कर सकेगी। Alef भविष्य में अपने फुल-साइज फ्लाइंग कार मॉडल को करीब 3 लाख डॉलर में बेचने की योजना पर काम कर रही है। रिपोर्ट बताती है कि टेस्टिंग के दौरान कंपनी ट्रेनिंग, मेंटेनेंस और नियमों के पालन से जुड़ी सर्विसेज भी देगी। Alef का कहना है कि अल्ट्रालाइट वर्जन को वजन कम करने और कुछ मैकेनिकल बदलावों के साथ Federal Aviation Administration के Part 103 नियमों के तहत फिट किया गया है।
इसके साथ ही Alef अपने एक और प्रोटोटाइप पर भी काम कर रही है, जिसे कंपनी एक्सपेरिमेंटल सर्टिफिकेशन के तहत टेस्ट कर रही है। यह हल्का मॉडल पायलट के साथ उड़ान भर सकता है या फिर जमीन से रिमोट कंट्रोल के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, इसमें सेफ्टी के लिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग, इमरजेंसी किल-स्विच और बैकअप ग्लाइडर सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Alef ने इससे पहले कैलिफोर्निया की सड़कों पर अपनी फ्लाइंग कार के टेक-ऑफ का वीडियो शेयर किया था, जिसे कंपनी ने शहर की सड़क पर कार के चलने और सीधे उड़ान भरने का पहला
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Jio Festive Offer: Jio का सबसे सस्ता प्लान आया! 36 दिनों तक 72 GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free AI, JioHotstar जैसे बेनिफिट
पावरबैंक जैसा फोन Honor X80 सस्ते में होगा लॉन्च! कीमत, फीचर्स लीक
Realme Neo 8 लॉन्च होगा 24GB रैम, 8000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग के साथ! यहां हुआ खुलासा
3 एस्टरॉयड आज होंगे पृथ्वी के करीब! NASA ने बताया कितना है खतरा