बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ather Energy को इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI से हरी झंडी मिल गई है। कंपनी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के जरिए लगभग 3,100 रुपये जुटाने की योजना है। इसमें नए इक्विटी शेयर्स जारी करने के साथ ही प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स की ओर से लगभग 2.2 करोड़ इक्विटी शेयर्स का ऑफर-फॉर-सेल शामिल होगा।
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मेकर Hero MotoCorp की Ather Energy में लगभग 37.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प ऑफर-फॉर-सेल में शामिल नहीं होगी। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में
Ola Electric की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। इस कंपनी के राइवल्स में Ather Energy शामिल है।
हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने
IPO के जरिए 73 करोड़ डॉलर से अधिक जुटाए थे। कंपनी के शेयर्स की IPO के प्राइस से दोगुने से अधिक पर लिस्टिंग हुई थी। हालांकि, इसके बाद से ओला इलेक्ट्रिक का शेयर काफी गिरा है। Ather Energy ने बताया है कि वह IPO से मिले फंड का इस्तेमाल महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की एक फैक्टरी लगाने और रिसर्च एंड डिवेलपमेंट में करेगी। हाल ही में कंपनी ने श्रीलंका में अपना बिजनेस शुरू किया था। श्रीलंका में बिजनेस के लिए कंपनी ने Evolution Auto के साथ टाई-अप किया है।
Ather Energy ने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क भी शुरू करने की योजना बनाई है। पिछले वर्ष नेपाल में पहला इंटरनेशनल आउटलेट खोलने के बाद से कंपनी ने वहां तीन एक्सपीरिएंस सेंटर और सात फास्ट चार्जिंग ग्रिड शुरू किए हैं। देश में कंपनी के पास 200 से अधिक एक्सपीरिएंस सेंटर हैं। पिछले वर्ष के अंत में Ather Energy ने दो लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग का आंकड़ा हासिल किया था। कंपनी की फैक्टरी तमिलनाडु के होसुर में है। Ather Energy के चार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 450S, 450X, 450 Apex और Rizta हैं। कुछ महीने पहले कंपनी ने फैमिली स्कूटर Rizta को लॉन्च किया था। इसमें अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में लंबी और चौड़ी सीट है। Ampere इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली Greaves Electric Mobility ने भी हाल ही में IPO लाने के लिए डॉक्यूमेंट फाइल किए हैं। Greaves Electric Mobility की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से लगभग 10 अरब रुपये जुटाने की योजना है। इसमें कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर Greaves Cotton भी बड़ी संख्या में शेयर्स की बिक्री करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Electric Vehicles,
Manufacturing,
Range,
Battery,
Market,
Demand,
Speed,
Ola Electric,
IPO,
Electric Scooters,
SEBI,
Ather Energy,
Factory,
Prices