Ather Energy ने अपने सर्विस कार्निवल को अब 20 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। Ather Service Carnival कैंपेन में Ather Rizta और 450 ई-स्कूटर यूजर्स को सर्विस करवाने पर कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दिए जाते हैं। नए कैंपेन में बताई गई समयसीमा के भीतर इन दोनों ई-स्कूटर्स की सर्विस करवाने वाले यूजर्स को 150 से अधिक सर्विस सेंटरों पर फ्री स्टैंडर्ड 15-पॉइंट हेल्थ चेक्स की पेशकश की जा रही है।
Ather Energy ने कम्युनिटी पोस्ट के जरिए बताया कि कंपनी 11 नवंबर से 17 नवंबर के बीच "एथर सर्विस कार्निवल" चला रही है। कंपनी पहले भी इस कैंपेन को पेश कर चुकी है, जिसमें ई-स्कूटर यूजर्स को सर्विस करवाने पर कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दिए जाते हैं। नए कैंपेन में बताई गई समयसीमा के भीतर Ather Rizta और 450 की सर्विस करवाने वाले यूजर्स को 150 से अधिक सर्विस सेंटरों पर फ्री स्टैंडर्ड 15-पॉइंट हेल्थ चेक्स की पेशकश की जा रही है।
वर्तमान में इस सेगमेंट में Ola Electric, Bajaj Electric, TVS, Ather Energy का दाबदबा है और लोगों को Honda, Suzuki सहित कुछ नए खिलाड़ियों का इंतजार है। कुछ ऐसे नाम हैं, जो हमें जल्द सड़कों पर दौड़ते नजर आ सकते हैं। इनमें Honda और TVS के नए मॉडल्स भी शामिल हैं। इनमें से कुछ के 2025 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। Bharat Mobility Global Expo 2025 नजदीक आ रहा है, जिसमें इनमें से कई मॉडल्स इच्छुक ई-स्कूटर ग्राहकों को लाइव देखने को मिल सकते हैं।
Ather Energy ने सितंबर में लगभग 12,828 यूनिट्स बेची थी। इस मार्केट में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 14.3 प्रतिशत हो गया है। पिछले महीने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के मार्केट में तेजी रही है। Ather की सेल्स में नए Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी के कुल डिस्पैच में इसका योगदान लगभग 70 प्रतिशत का था। इसका मुकाबला Ola Electric की S1 रेंज और TVS Motor के iQube से है।
Ather Energy ने अपने Ather 450 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए Ather Care सर्विस प्लान लॉन्च किया है, जो तीन ऑप्शन पेश करता है - एथर केयर, एथर केयर प्लस और एथर केयर मैक्स। 1 वर्ष या 10,000 किमी राइडिंग वाले इन केयर प्लान में फ्री पीरियोडिक मेंटेनेंस , टूट-फूट वाले हिस्सों पर डिस्काउंट और पॉलिशिंग जैसी सर्विस शामिल हैं। एथर केयर प्लस और मैक्स फ्री क्लीनिंग और ब्रेक पैड रिप्लेसमेंट जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देता है।
Ather Energy ने अपने 450 ई-स्कूटर लाइनअप पर फेस्टिव डील्स घोषित की है। कंपनी Ather 450X और 450 Apex पर 25,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है। कंपनी एक साल के लिए मुफ्त चार्जिंग की पेशकश भी कर रही है, जो एक ई-स्कूटर यूजर के लिए सबसे बड़ी लागत में से एक है।
Ather Energy ने अपने यूजर्स तक एक OTA अपडेट के रिलीज नोट्स पहुंचाने का मजेदार तरीका अपनाया है। इस अपडेट के रिलीज नोट्स में "बग्स" का जिक्र करते हुए एक रोचक तुलना की गई है, जिसमें मधुमक्खियों और बड़ी आंखों वाले बग्स की उपयोगिता को दर्शाया गया है। एथर ने बताया है कि कुछ बग्स, जैसे मधुमक्खियां, हमारे पर्यावरण के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं, जबकि कुछ अन्य बग्स केवल परेशानियों का सबब बनते हैं।
इसके लिए कंपनी का वैल्यूएशन 2.5 अरब डॉलर से अधिक लगाया गया है। Ather Energy ने बताया कि वह IPO से मिले फंड का इस्तेमाल महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की एक फैक्टरी लगाने और रिसर्च एंड डिवेलपमेंट में करेगी
पिछले वर्ष नेपाल में पहला इंटरनेशनल आउटलेट खोलने के बाद से Ather Energy ने वहां तीन एक्सपीरिएंस सेंटर और सात फास्ट चार्जिंग ग्रिड शुरू किए हैं। भारत में कंपनी के पास 200 से अधिक एक्सपीरिएंस सेंटर हैं
हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्रांस और स्पेन जैसे देशों में उपलब्ध कराने की तैयारी की है। इसका मुकाबला Ola Electric के S1 Pro और Ather Energy के 450X से है