महिंद्रा एंड महिंद्रा की योजना अगले दो वर्षों में इन चार्जिंग स्टेशंस की संख्या को बढ़ाकर 250 करने की है। इनमें से प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन में 180 kW के चार्जर्स होंगे
पिछले कुछ वर्षों में EV की बिक्री तेजी से बढ़ी है
बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Mahindra & Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के लिए अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क शुरू किया है। कंपनी ने इसके तहत दो चार्जिंग स्टेशंस को खोला है। इनमें से प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन में दो अल्ट्रा-फास्ट चार्जर हैं, जिनसे एक साथ चार EVs को चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी ने ये चार्जिंग स्टेशन बेंगलुरु-चेन्नई हाइवे और हरियाणा के मुरथल में खोले हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा की योजना अगले दो वर्षों में इन चार्जिंग स्टेशंस की संख्या को बढ़ाकर 250 करने की है। इनमें से प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन में 180 kW के चार्जर्स होंगे। कंपनी ने बताया, "इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से क्लीन और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा मिल रहा है। XEV 9e और BE 6 की लगभग 500 किलोमीटर की रेंज से लंबी यात्रा के दौरान ड्राइवर्स को मुश्किल नहीं होती। हमारे अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क से सभी EV यूजर्स को सुविधा मिलेगी।" केंद्र सरकार की योजना 2030 तक कारों की कुल बिक्री में EV की हिस्सेदारी बढ़ाकर लगभग 30 प्रतिशत करने की है। EV के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से इंसेंटिव भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
महिंद्रा के Charge_IN नेटवर्क में 180 Kw डुअल गन चार्जर्स का इस्तेमाल किया जाएगा जिनसे EVs के लिए फास्ट, अधिक सुविधा वाली और विश्वसनीय चार्जिंग उपलब्ध होगी। इन चार्जिंग स्टेशंस के साथ रेस्टोरेंट भी मौजूद होंगे। कंपनी की XEV 9e, BE6 इलेक्ट्रिक SUVs पर 1.55 लाख रुपये तक के डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने इस डिस्काउंट की पेशकश की है।
यह डिस्काउंट XEV 9e, BE6 के लिए 20 दिसंबर तक शुरुआती 5,000 बुकिंग्स के लिए उपलब्ध होगा। इस ऑफर में 30,000 रुपये की एक्सेसरीज, 25,000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट, फ्री पब्लिक चार्जिंग के लिए 20,000 रुपये और 50,000 रुपये का 7.2 kW AC फास्ट चार्जर शामिल है। महिंद्रा की XEV 9e and BE 6 के लिए बैटरी के दो विकल्प - 59 kWh और 79 kWh के हैं। XEV 9e के 59 kWh वाले वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 542 किलोमीटर और 79 kWh की लगभग 650 किलोमीटर की है। BE 6 के दोनों बैटरी वेरिएंट्स की रेंज क्रमशः 530 किलोमीटर और लगभग 680 किलोमीटर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लॉन्च किया अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क
Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील