iOS पर WhatsApp के लिए पासकी सेट करना काफी आसान है। यूजर्स को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे ऐप का लेटेस्ट वर्जन चला रहे हैं। यदि नहीं, तो पहले ऐप को अपडेट करें। उसके बाद, बस नीचे मौजूद स्टेप्स को फॉलो करें।
Passkey एक हार्डवेयर-समर्थित ऑथेंटिकेशन सिस्टम है, जिसे Apple, Google और Microsoft जैसी कंपनियों के साथ FIDO एलायंस द्वारा डिजाइन किया गया है, जो पासवर्ड रहित साइन-इन के लिए यूजर्स के डिवाइस पर क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करता है, जो टच आईडी या फेस आईडी से प्रमाणित होता है।
कई iPhone यूज़र्स ने ट्विटर के माध्यम से WhatsApp क्रैशिंग की शिकायत की है। यूज़र्स ने शिकायत करते हुए जानकारी दी है कि जैसे ही वह ऐप को ओपन करने के लिए आइकन पर टैप करते हैं ऐप अपने-आप क्रैश हो जाती है।
भारत में इस समय ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलिवरी में Amazon, Flipkart, Big Basket व Grofers का बोलबाला है। निश्चित तौर पर रिलायंस का यह कदम सभी दिग्गजों के लिए थोड़ी चिंता तो लेकर आएगा ही।
यह दोनों ही फीचर्स आईओएस बीटा v2.21.140.11 के लिए व्हाट्सऐप में पेश किए गए हैं और यूज़र्स लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट कर इन्हें टेस्ट कर सकते हैं। WABetaInfo के मतुबाकि, व्हाट्सऐप इन फीचर्स को जल्द ही एंट्रॉयड बीटा में भी पेश कर सकता है।
IOS के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा में मल्टी वॉलपेपर फीचर के भी संकेत मिले है, इस फीचर की सहायता से यूज़र्स अलग-अलग WhatsApp चैट्स में अलग-अलग वॉलपेपर्स सेट कर सकेंगे।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने ट्विटर के जरिए एनिमेटेड स्टीकर्स के रोलआउट होने की जानकारी दी। यदि आप भी इन नए एनिमेटेड स्टीकर्स को देखना चाहते हैं या फिर इनका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्ज़न पर काम कर रहा हो।
एंड्रॉयड और आइफोन के लिए WhatsApp कई नए फीचर्स लेकर आने वाला है, जिसमें एनिमेटेड स्टीकर्स, क्यूआर कोड्स व बेहतर वीडियो कॉलिंग फंक्शन्स आदि शामिल होंगे।