एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसे ही FTX की बर्बादी सामने आई, कई निवेशकों और वैलिडेटर्स ने ब्लॉकचेन से अपने Solana एसेट्स को हटाना शुरू कर दिया और उन्हें नष्ट कर दिया, जिससे टोकन में कीमत में इस तरह की जबरदस्त गिरावट आई।
डेवलेपमेंट के बारे में पुष्टि करते हुए, Brave के CEO और को-फाउंडर, ब्रेंडन ईच ने कहा, "Web 3 मार्केट का लीडिंग वेब ब्राउजर है और अब सोलाना ब्लॉकचेन के साथ जुड़ रहा है, ताकि यूजर्स और डेवलपर्स अपने फास्ट, कम फीस वाले नेटवर्क पर बिना किसी रुकावट के ट्रांजैक्शन कर सकें"
क्रिप्टो मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन की इस रैली ने निवेशकों के डर को खत्म कर दिया है और अब क्रिप्टोकरेंसी मार्केट नकारात्मक प्रभाव में नहीं है।
इन व्हेल्स के पोर्टफोलियो का 7.5% हिस्सा कम लोकप्रिय टोकन का है, और इसके अलावा ये वॉलेट एड्रेस USDC और USDT स्टेबलकॉइन्स के साथ-साथ BEST, MATIC, Decentraland का MANA, Chainlink आदि टोकन्स भी रखते हैं।