हफ्ता भर मंदी झेलने के बाद क्रिप्टोमार्केट में फिर से सुधार आता दिखाई दे रहा है। स्टेबल कॉइन्स में आई मामूली गिरावट को नजरअंदाज कर दें तो आज क्रिप्टो प्राइस चार्ट हरे रंग में दिखाई दे रहा है। यानि कि लगभग सभी डिजिटल टोकनों की कीमत में बढ़त देखी गई। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर शुक्रवार को ट्रेड ओपनिंग $31,728 (लगभग 24.5 लाख रुपये) के साथ की। बिटकॉइन की कीमत में पिछले 24 घंटों में 2.6 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है। ग्लोबल प्राइस की बात करें तो बिटकॉइन बाइनेंस और कॉइनमार्केट कैप जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंज्स पर $30,140 (लगभग 23 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है।
ईथर ने कीमत के मामले में
बिटकॉइन को ही फॉलो किया और पिछले 24 घंटों में इथेरियम ब्लॉकचेन आधारित इस टोकन की कीमत में 2.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। खबर लिखने के समय तक ईथर की कीमत $2,124 (लगभग 1.65 लाख रुपये) पर चल रही थी। गैजेट्स 360
क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि वीकेंड पर बढ़त के साथ शुरुआत करने वाले ऑल्टकॉइन्स की लिस्ट में
Binance Coin,
Ripple और
Polkadot का नाम आया है।
मीम आधारित
क्रिप्टोकरेंसी ने भी आश्चर्यजनक रूप से बढ़त हासिल की है। सबसे अधिक पॉपुलर मीम कॉइन्स में शामिल डॉजकॉइन और शिबा इनु, दोनों की ही कीमत में इजाफा हुआ है। खबर लिखे जाने तक भारत में
Dogecoin की कीमत 7.12 रुपये पर चल रही थी। इसी के साथ इसके प्रतिद्वंदी
Shiba Inu का प्राइस 0.000966 रुपये पर था जो कि पिछले 24 घंटों में 3.43 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है।
स्टेबल कॉइन्स में आज मामूली नुकसान देखने को मिला है। इसके अलावा,
Solana,
Avalanche और Elrond भी ऐसे कॉइन्स रहे जिनकी कीमत में आज गिरावट देखी गई है।
Terra ने पूरे क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में हलचल मचाई हुई है। कुछ समय पहले तक मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट में 8वें स्थान पर थी। लेकिन, पिछले दो हफ्ते के अंदर इसकी कीमत में लगभग 100 प्रतिशत की गिरावट आ गई। आज टेरा की कीमत $0.00014 (लगभग 0.010777 रुपये) पर आंकी गई। वहीं, CoinMarketCap के आंकड़ों के अनुसार, क्रिप्टोकरेंसी सेक्टर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.27 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 9,90,70,706 करोड़ रुपये) है।