Bitcoin कई दिनों से 20 हजार डॉलर (लगभग 15.8 लाख रुपये) के करीब बना हुआ था। इससे पहले कि इसमें कुछ बढ़त होती, पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत गिरकर 18,782 डॉलर (लगभग 14.85 लाख रुपये) पर आ गई। वर्तमान कीमत की बात करें तो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट वैल्यू के हिसाब से 19,400 डॉलर (लगभग 15.3 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है जो कि इसका ग्लोबल प्राइस है। भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन की कीमत 20,415 डॉलर (लगभग 16.15 लाख रुपये) पर चल रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 2.33 प्रतिशत की गिरावट है। ग्लोबल एक्सचेंज्स जैसे CoinMarketCap, Coinbase और Binance पर यह 19,435 डॉलर (लगभग 15.36 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। वीक टू डे परफार्मेंस में बिटकॉइन 8 प्रतिशत से पीछे चल रहा है।
बिटकॉइन के साथ-साथ
ईथर ने भी आज गोता लगाया और इसकी कीमत 1,111 डॉलर (लगभग 87,900 रुपये) पर आ गई। ग्लोबल एक्सचेंज्स की बात करें तो ईथर का प्राइस 1,051 डॉलर (लगभग 83,160 रुपये) पर दर्ज किया गया जो कि पिछले 24 घंटों में 3.35 प्रतिशत की गिरावट है। CoinGecko के डेटा के अनुसार, पिछले 24 घंटों में ईथर की कीमत इसकी पिछले हफ्ते की कीमत से नीचे फिसल गई है।
गैजेट्स 360
क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि आज जहां दो सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट आई है, वहीं कुछ ऐसे पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स भी रहे जिनमें बढ़त देखी गई है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों में 2.09 प्रतिशत कम हो गया है।
BNB,
Solana,
Polkadot और
Stellar जैसे ऑल्टकॉइन्स में आज इजाफा देखा गया जबकि Avalanche, Polygon, Cardano और Uniswap जैसे कुछ ऑल्टकॉइन्स नुकसान में रहे।
मीम क्रिप्टोकरेंसी
Dogecoin और
Shiba Inu पर नजर डालें तो दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी आज हरे रंग में नजर आईं। पिछले 24 घंटों में डॉजकॉइन की कीमत में 6 प्रतिशत की बढ़त हो चुकी है। वर्तमान में यह $ 0.06 (लगभग 5.5 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है जबकि शिबा इनु का प्राइस $ 0.000011 (लगभग 0.00085 रुपये) है, जो पिछले दिन की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है।