Pebble HALO Smart Ring भारत में लॉन्च: इस स्मार्ट अंगूठी में मिलता है डिस्प्ले, जानें कीमत
Pebble ने आज भारत में अपने पहले स्मार्ट रिंग Pebble HALO से पर्दा हटा दिया है, जो कंपनी के मुताबिक, देश की पहली ऐसी स्मार्ट रिंग बताई गई है जिसमें इनबिल्ट डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। Pebble HALO की प्री-बुकिंग Pebble की वेबसाइट पर 3,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर शुरू हो गई है, जबकि इसका MRP 7,999 रुपये रखा गया है। 4 जुलाई 2025 से यह Flipkart और Pebble की वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।