QRing 3 Pro स्मार्ट रिंग 60 दिन तक बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत
QRing ने अपनी नई स्मार्ट रिंग QRing 3 Pro को लेटेस्ट वियरेबल के तौर पर उतारा है। इसमें LED नोटिफिकेशंस मिलते हैं। रिंग में टच कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। यह पहले से ज्यादा राउंड और स्लीक बॉडी के साथ आती है। मुख्य हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट, रेस्टिंग हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल आदि शामिल हैं। स्मार्ट रिंग की कीमत 99 डॉलर (लगभग 8,500 रुपये) है।