Sandbar ने इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक $13 मिलियन की फंडिंग जुटाई है, जिसमें True Ventures, Upfront Ventures और Betaworks जैसे निवेशक शामिल हैं।
Photo Credit: Sandbar
Sandbar Stream रिंग के सिल्वर मॉडल की कीमत $249 (लगभग 22,000 रुपये) है
वॉइस-बेस्ड डिवाइसेज अब सिर्फ स्मार्ट स्पीकर या ईयरबड्स तक सीमित नहीं रहे। पिछले कुछ महीनों में कई नए वॉइस-फर्स्ट गैजेट्स आए हैं, जैसे कार्ड-शेप्ड डिवाइस, पेंडेंट और स्मार्ट बैंड। इसी कड़ी में अब एक नया नाम जुड़ा है - Sandbar, जो दो पूर्व Meta इंजीनियरों का स्टार्टअप है। इस स्टार्टअप ने Stream पेश किया है, एक ऐसा स्मार्ट रिंग जो आपकी उंगलियों से “बात” करती है और आवाज के जरिए आपके विचारों को कैप्चर करती है।
Stream को यूजर अपने डॉमिनेंट हैंड की इंडेक्स फिंगर (तर्जनी उंगली) में पहनते हैं। इसमें माइक्रोफोन और टचपैड इनबिल्ट हैं। माइक डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है और तभी एक्टिव होता है जब यूजर टचपैड को प्रेस और होल्ड करता है। इस दौरान यह फुसफुसाहट जैसी धीमी आवाज भी पकड़ लेता है और उसे तुरंत ट्रांसक्राइब करके Stream की iOS ऐप में सेव कर देता है। कंपनी इसे “mouse for voice” कहती है, यानी यह रिंग आपकी आवाज को उतनी ही सटीकता से नेविगेट करती है जितना माउस स्क्रीन पर कर्सर को करता है।
रिंग के ऐप में एक AI चैटबॉट भी है जो आपके रिकॉर्ड किए गए नोट्स से बातचीत करता है। यह आपके विचारों को अलग-अलग नोट्स में ऑर्गनाइज करता है जिन्हें यूजर खुद एडिट कर सकता है या AI से रीफाइन करा सकता है। यूजर पिंच जेस्चर से हफ्तों या दिनों पुराने थॉट्स को जूम आउट करके देख सकता है। Sandbar ने इसमें पर्सनलाइज्ड वॉइस फीचर भी जोड़ा है ताकि असिस्टेंट की आवाज यूजर जैसी लगे, यानी आप खुद से बात करते हुए जैसा महसूस करें।
अगर यूजर भीड़ में है, तो वह हेडफोन लगाकर असिस्टेंट से प्राइवेट बातचीत कर सकता है। बिना हेडफोन के, Stream रिंग हैप्टिक फीडबैक देती है ताकि यूजर जान सके कि उसका नोट रजिस्टर हो गया है। इस दौरान आप बिना बोले टू-डू लिस्ट, रिमाइंडर या ग्रोसरी आइटम्स भी जोड़ सकते हैं। रिंग का फ्लैट टच-सर्फेस मीडिया कंट्रोलर की तरह भी काम करता है, जिससे यूजर प्लेय, पॉज, वॉल्यूम एडजस्ट या ट्रैक स्किप कर सकते हैं। यह फीचर खासकर तब काम आता है जब यूजर ट्रैवल कर रहा हो या फोन तक पहुंच न हो।
कंपनी ने Stream रिंग के प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं। सिल्वर मॉडल की कीमत $249 (लगभग 22,000 रुपये) और गोल्ड वेरिएंट की कीमत $299 (लगभग 26,500 रुपये) रखी गई है। डिवाइस की डिलीवरी अगले साल की गर्मियों में शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी एक Pro सब्सक्रिप्शन प्लान भी दे रही है, जो प्री-ऑर्डर करने वालों के लिए पहले तीन महीने फ्री रहेगा, उसके बाद $10 प्रति माह रहेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड चैट्स, नोट्स और नए फीचर्स का अर्ली एक्सेस मिलेगा।
Sandbar ने इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक $13 मिलियन की फंडिंग जुटाई है, जिसमें True Ventures, Upfront Ventures और Betaworks जैसे निवेशक शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Narzo 90x 5G vs Lava Play Max vs Samsung Galaxy M17 5G: जानें 15K में कौन सा फोन है बेस्ट
OnePlus 15R, Pad Go 2 आज भारत में हो रहे लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
जॉब अलर्ट! Rs 1.7 करोड़ सैलरी पैकेज वाली 1000 जॉब्स के लिए यहां निकली भर्ती
Huawei Mate 80 सीरीज की जोरदार डिमांड, सात लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री