अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं

स्मार्ट ग्लास पेमेंट्स के साथ ही NPCI ने ऑन-डिवाइस बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन भी शुरू किया है। यानी अब आप फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक से UPI पेमेंट कर सकते हैं, बिना PIN डाले।

अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं

Photo Credit: Unsplash/ muhamad kamaran

अब Aadhaar-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन से भी UPI PIN सेट या रीसेट किया जा सकेगा

ख़ास बातें
  • UPI Lite को स्मार्ट ग्लास से जोड़ दिया गया है
  • लो-वैल्यू पेमेंट्स के लिए किया गया है डिजाइन
  • बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन 5,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन के लिए वैलिड
विज्ञापन

भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम में अब एक नया लेवल देखने को मिलेगा, जिसमें अब स्मार्ट ग्लासेस (चश्मे) से UPI पेमेंट करना मुमकिन होगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मंगलवार को मुंबई में हुए Global Fintech Fest 2025 में ये इनोवेटिव फीचर लॉन्च किया। इसका मकसद है डिजिटल ट्रांजैक्शन को और तेज, आसान और हैंड्स-फ्री बनाना। इसके अलावा, अब Aadhaar-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन से भी UPI PIN सेट या रीसेट किया जा सकेगा। UIDAI की FaceRD App के जरिए यूजर का वेरिफिकेशन होगा, ताकि कार्ड न रखने वाले यूजर्स के लिए ऑनबोर्डिंग और आसान हो सके।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में NPCI ने UPI से जुड़े कई नए हाई-टेक फीचर्स अनाउंस किए। इनमें से एक स्मार्ट ग्लासेस से जुड़ा था। नए सिस्टम के तहत यूजर्स अपने वियरेबल स्मार्ट ग्लासेस के जरिए छोटे पेमेंट्स कर पाएंगे। बस QR कोड स्कैन करना होगा और वॉइस कमांड देना होगा और पेमेंट ऑटोमैटिकली हो जाएगा। इसमें ना मोबाइल की जरूरत होगी और ना PIN की। यह फीचर फिलहाल UPI Lite ट्रांजैक्शन के लिए है और छोटे पेमेंट्स जैसे रिटेल, ट्रांजिट या फूड पेमेंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

स्मार्ट ग्लास पेमेंट्स के साथ ही NPCI ने ऑन-डिवाइस बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन भी शुरू किया है। यानी अब आप फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक से UPI पेमेंट कर सकते हैं, बिना PIN डाले। यह सुविधा ऑप्शन है और हर ट्रांजैक्शन बैंक द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। NPCI के मुताबिक यह फीचर खासकर सीनियर सिटीजन और नए यूजर्स के लिए काफी मददगार रहेगा, जिन्हें PIN डालने में दिक्कत होती है।

इसके अलावा, अब Aadhaar-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन से भी UPI PIN सेट या रीसेट किया जा सकेगा। UIDAI की FaceRD App के जरिए यूजर का वेरिफिकेशन होगा, ताकि कार्ड न रखने वाले यूजर्स के लिए ऑनबोर्डिंग और आसान हो सके।

फिलहाल बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन सिर्फ 5,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर लागू रहेगा। अगर कोई यूजर 90 दिन तक इसका इस्तेमाल नहीं करता या अपना PIN बदल देता है, तो यह फीचर अपने आप डिसेबल हो जाएगा। NPCI ने बैंकों और UPI ऐप्स को कहा है कि वे डिवाइस कम्पैटिबिलिटी और सिक्योरिटी चेक्स का पूरा ध्यान रखें।

इसी इवेंट में Navi UPI ने देश का पहला प्लेटफॉर्म बनने का दावा किया है जिसने बड़े पैमाने पर बायोमैट्रिक बेस्ड पेमेंट सिस्टम को लागू किया है।

क्या अब वाकई स्मार्ट ग्लास से UPI पेमेंट किया जा सकेगा?

हां, NPCI ने नए फीचर के तहत UPI Lite को स्मार्ट ग्लास से जोड़ दिया है। अब यूजर QR स्कैन कर वॉइस कमांड से छोटे पेमेंट्स कर सकते हैं, बिना मोबाइल या PIN के।

यह स्मार्ट ग्लास पेमेंट सिस्टम किन ट्रांजैक्शन्स के लिए है?

यह फिलहाल लो-वैल्यू पेमेंट्स जैसे रिटेल, ट्रांजिट, फूड आउटलेट्स या रोजमर्रा के छोटे खर्चों के लिए डिजाइन किया गया है।

क्या UPI PIN अब जरूरी नहीं रहेगा?

PIN अभी भी रहेगा, लेकिन NPCI ने ऑन-डिवाइस बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन (फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक) का ऑप्शन दिया है। यानी यूजर चाहे तो PIN की जगह बायोमैट्रिक से ट्रांजैक्शन कर सकता है।

क्या यह फीचर सभी बैंकों और UPI ऐप्स में उपलब्ध होगा?

फिलहाल नहीं। NPCI ने कहा है कि बैंक्स और ऐप्स को पहले डिवाइस कम्पैटिबिलिटी और सिक्योरिटी वेरिफिकेशन पूरे करने होंगे। धीरे-धीरे यह सभी UPI प्लेटफॉर्म्स पर लागू होगा।

बायोमैट्रिक UPI की लिमिट कितनी होगी?

शुरुआत में बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन 5,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन के लिए वैलिड रहेगा। इसके ऊपर के ट्रांजैक्शन के लिए अभी PIN जरूरी रहेगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: UPI, NPCI
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart सेल के आखिरी दिन Google का फोन हुआ 15 हजार रुपये सस्ता, जल्द करें खरीदारी
  2. Samsung Galaxy S26 Ultra में हो सकते हैं 6 कलर्स के ऑप्शन
  3. Amazon की सेल में Godrej, Samsung और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर भारी डिस्काउंट
  4. ईरान में हिंसा के बीच इंटरनेट बंद नहीं करने पर हुई टेलीकॉम कंपनी के CEO की छुट्टी
  5. Realme Neo 8 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, कल होगा लॉन्च 
  6. Oppo A6 5G vs Poco M8 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
  7. AI छीन लेगा इंसानों से 5 कार्य, जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करेगा ये टास्क, McKinsey ने किया खुलासा
  8. Blaupunkt ने 32 इंच स्मार्ट टीवी किया लॉन्च, AI फीचर्स के साथ जानें क्या कुछ है खास
  9. Motorola Signature का भारत में प्राइस हुआ लीक, इस सप्ताह होगा लॉन्च
  10. Moto G67 और Moto G77 के स्पेसिफिकेशंस लीक, 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ गजब होंगे फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »