Xiaomi स्मार्ट ग्लासेस में Alipay के साथ वॉयस-एक्टिवेटेड पार्किंग पेमेंट फीचर जोड़ा गया है।
Photo Credit: Xiaomi
Alipay की AI और GPASS टेक्नोलॉजी पर आधारित सिस्टम
Xiaomi और Alipay ने मिलकर स्मार्ट ग्लासेस के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिससे अब पार्किंग फीस का पेमेंट बिना फोन निकाले, सिर्फ आवाज या नजर से किया जा सकेगा। इस नए सिस्टम के तहत Xiaomi के स्मार्ट ग्लासेस यूजर्स पार्किंग एग्जिट पर QR कोड स्कैन करने या मोबाइल ऐप खोलने की झंझट से बच सकेंगे। कंपनी का कहना है कि यह फीचर ड्राइवर्स को ज्यादा फास्ट और हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।
Alipay के मुताबिक (via ITHome), यह नया पार्किंग पेमेंट एक्सपीरियंस तीन स्टेप्स में काम करता है। सबसे पहले, जब गाड़ी किसी पार्किंग एरिया में एंटर करती है, तो स्मार्ट ग्लासेस में मौजूद AI असिस्टेंट खुद ही वॉयस रिमाइंडर देता है कि पार्किंग बिलिंग शुरू हो चुकी है। इसका मकसद यह साफ करना है कि फीस कब से काउंट होना शुरू हुई है।
जब यूजर पार्किंग से बाहर निकलना चाहता है, तो वह बस वॉयस कमांड दे सकता है, जैसे “Xiao Ai, पार्किंग फीस दे दो।” इसके बाद AI असिस्टेंट सीधे पार्किंग सिस्टम से जुड़कर पेमेंट ऑर्डर जनरेट कर देता है। आखिरी स्टेप में असिस्टेंट यूजर को बताता है कि कितनी रकम देनी है और कन्फर्मेशन मिलते ही पेमेंट पूरा हो जाता है।
Alipay का कहना है कि यह फीचर Ant Group की GPASS ट्रस्टेड कनेक्शन टेक्नोलॉजी और AHA इंटेलिजेंट इंटरकनेक्शन सॉल्यूशन पर आधारित है। इन दोनों को मिलाकर कंपनी इसे “AI Glasses Parking Assistant” कह रही है। सिक्योरिटी के लिए इसमें वॉयसप्रिंट रिकग्निशन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, ताकि यूजर सिर्फ एक बार अपना Alipay अकाउंट लिंक करने के बाद सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर सके।
GPASS टेक्नोलॉजी मल्टी-डिवाइस सपोर्ट भी देती है। अगर यूजर Alipay ऐप में पार्किंग नोटिफिकेशन ऑन करता है, तो गाड़ी की एंट्री, बिलिंग स्टेटस और एग्जिट से जुड़ी जानकारी स्मार्ट ग्लासेस पर वॉयस नोटिफिकेशन के जरिए मिलती रहती है।
Alipay के मुताबिक, यह स्मार्ट पार्किंग फीचर पहले से ही कई शहरों में उसके पार्किंग नेटवर्क पर काम कर रहा है। इसमें बिजनेस डिस्ट्रिक्ट्स, ट्रांसपोर्ट हब्स, ऑफिस बिल्डिंग्स और टूरिस्ट लोकेशंस की पार्किंग शामिल हैं। पार्किंग के अलावा, Alipay ने कथित तौर पर अपने AI हेल्थ असिस्टेंट Ant Afu को भी Xiaomi स्मार्ट ग्लासेस में इंटीग्रेट किया है। यूजर्स “Featured Smart Agents” सेक्शन से Ant Afu को सेलेक्ट कर सकते हैं और ग्लासेस पहनकर सीधे हेल्थ से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
50 मेगापिक्सल कैमरा, 7200mAh बैटरी के साथ Vivo Y31d लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
Realme P4 Power 5G: चार्जिंग की टेंशन खत्म? भारत में लॉन्च हुआ 10,001mAh बैटरी वाला फोन, जानें कीमत
Redmi Note 15 Pro+ 5G vs Vivo V60e vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा फोन है बेस्ट
Xiaomi का स्मार्ट चश्मा अब बोलकर करे देगा पार्किंग पेमेंट, जानें कैसे काम करता है नया AI फीचर