• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • स्मार्टबैंड बैन किए तो स्मार्ट अंडरवियर बना दिए! Whoop कंपनी का टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनोखा कदम

स्मार्टबैंड बैन किए तो स्मार्ट अंडरवियर बना दिए! Whoop कंपनी का टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनोखा कदम

हाल ही में दिग्गज खिलाड़ियों से, मैच शुरू होने से पहले उनके फिटनेस बैंड उतारने को कहा गया था।

स्मार्टबैंड बैन किए तो स्मार्ट अंडरवियर बना दिए! Whoop कंपनी का टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनोखा कदम

Photo Credit: Whoop

Whoop कंपनी ने रातों-रात ऐसे अंडरिवयर बना डाले जिनमें स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर पहने जा सकते हैं।

ख़ास बातें
  • ऐसे अंडरिवयर जिनमें स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर पहने जा सकते हैं
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब फिटनेस बैंड के इस्तेमाल को लेकर विवाद
  • Whoop के स्मार्ट ब्रेसलेट एथलीट्स को पहनने की मनाही
विज्ञापन

ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान स्मार्टवियरेबल्स जैसे फिटनेस बैंड और फिटनेस ट्रैकर को बैन कर दिया गया है। जिसके बाद Whoop कंपनी ने रातों-रात ऐसे अंडरिवयर बना डाले जिनमें स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर पहने जा सकते हैं। कंपनी के ये स्मार्ट अंडरवियर इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि ये कलाई पर बंधने वाले फिटनेस ट्रैकर की तरह ही यूजर के शरीर में चल रहे बदलावों को ट्रैक कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में फिटनेस बैंड पहनना बैन होने के बाद कंपनी ने 'कान को दूसरी ओर से पकड़ने' का गजब जुगाड़ लगा दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला। 

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के लिए फिटनेस बैंड और फिटनेस ट्रैकर पहन कर खेलने पर मनाही है। हाल ही में Carlos Alcaraz, Jannik Sinner, Aryna Sabalenka जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से मैच शुरू होने से पहले उनके फिटनेस बैंड उतारने (via) को कहा गया। हालांकि टरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) द्वारा इसकी अनुमति दी गई थी लेकिन बावजूद इसके, ऑस्ट्रेलियन ओपन के अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए उनके फिटनेस बैंड उतरवा दिए जो Whoop कंपनी के थे। 

ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब फिटनेस बैंड के इस्तेमाल को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। अथॉरिटी ने कहा कि यह खेल के नियमों का उल्लंघन करता है और कोई भी खिलाड़ी डेटा कलेक्ट करने वाले डिवाइसेज पहन कर मैच में नहीं उतर सकता है। इसी बीच Whoop ने रातों रात ऐसे अंडरवियर बना डाले जिनमें फिटनेस ट्रैकर भी पहना जा सकता है। X पर एक वीडियो पोस्ट में स्वयं कंपनी की ओर से इसकी जानकारी दी गई। 

बता दें कि Whoop के स्मार्ट ब्रेसलेट एथलीट्स के लिए रिकवरी, नींद, उनकी शारीरिक क्षमता आदि का आकलन करते हैं जिन्हें टेनिस टूर्नामेंट के दौरान बैन कर दिया गया। कंपनी ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दी और रातों रात स्मार्ट अंडरवियर बना डाले। फाउंडर Will Ahmed ने सोशल मीडिया पर आकर इसकी जानकारी दी। 

Will Ahmed ने पोस्ट में कहा, "हम Whoop कनेक्टेड अंडरवियर का अपना कलेक्शन भेज रहे हैं। आप Whoop को अपनी कलाई पर पहन सकते हैं, साथ ही सीधे अपने अंडरवियर में भी। हम ये सभी आइटम ऑस्ट्रेलियन ओपन में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को भेजेंगे। अगर वे चाहें तो मैच के दौरान ये सारे अंडरवियर पहन सकते हैं। आखिरकार, हम सिर्फ खिलाड़ियों के हितों की रक्षा करना चाहते हैं और उनके स्वास्थ्य और प्रदर्शन से संबंधित डेटा तक पहुंच के उनके अधिकार की रक्षा करना चाहते हैं।"

हालांकि ऑस्ट्रेलियन ओपन की तरफ से अभी इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आया है कि खिलाड़ी इस तरह के अंडरवियर पहन सकते हैं या नहीं। अधिकारियों ने किसी भी डेटा कलेक्ट करने वाले स्मार्ट डिवाइस के पहनने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में स्मार्ट अंडरिवयर में इस तरह के डिवाइस को परमिशन मिलेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी। 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 100 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड धरती से टकराने वाले हैं? जानें NASA का अलर्ट
  2. स्मार्टबैंड बैन किए तो स्मार्ट अंडरवियर बना दिए! Whoop कंपनी का टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनोखा कदम
  3. Vivo का 5500mAh बैटरी वाला फोन Rs 7500 सस्ता खरीदने का मौका!
  4. भारत और चीन में iPhone की डिमांड में मजबूती से तेज रफ्तार पकड़ सकती है Apple की सेल्स
  5. Tecno Pova Curve 2 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,750mAh हो सकती है बैटरी
  6. आईफोन का बड़ा मार्केट बना भारत, मुंबई में दूसरा स्टोर खोलेगी Apple
  7. Oppo Reno 15 Pro Mini नए खूबसूरत कलर में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल कैमरा, 6200mAh है बैटरी
  8. फोन से पतला पावर बैंक! Xiaomi के नए UltraThin Magnetic Power Bank में वायरलेस चार्जिंग भी, जानें कीमत
  9. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme 16 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. डेटिंग ऐप्स यूजर सावाधान, इन पॉपुलर प्लेटफॉर्म का डेटा हुआ हैक, आपकी डिटेल्स खतरे में!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »