हाल ही में दिग्गज खिलाड़ियों से, मैच शुरू होने से पहले उनके फिटनेस बैंड उतारने को कहा गया था।
Photo Credit: Whoop
Whoop कंपनी ने रातों-रात ऐसे अंडरिवयर बना डाले जिनमें स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर पहने जा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान स्मार्टवियरेबल्स जैसे फिटनेस बैंड और फिटनेस ट्रैकर को बैन कर दिया गया है। जिसके बाद Whoop कंपनी ने रातों-रात ऐसे अंडरिवयर बना डाले जिनमें स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर पहने जा सकते हैं। कंपनी के ये स्मार्ट अंडरवियर इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि ये कलाई पर बंधने वाले फिटनेस ट्रैकर की तरह ही यूजर के शरीर में चल रहे बदलावों को ट्रैक कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में फिटनेस बैंड पहनना बैन होने के बाद कंपनी ने 'कान को दूसरी ओर से पकड़ने' का गजब जुगाड़ लगा दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के लिए फिटनेस बैंड और फिटनेस ट्रैकर पहन कर खेलने पर मनाही है। हाल ही में Carlos Alcaraz, Jannik Sinner, Aryna Sabalenka जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से मैच शुरू होने से पहले उनके फिटनेस बैंड उतारने (via) को कहा गया। हालांकि टरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) द्वारा इसकी अनुमति दी गई थी लेकिन बावजूद इसके, ऑस्ट्रेलियन ओपन के अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए उनके फिटनेस बैंड उतरवा दिए जो Whoop कंपनी के थे।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब फिटनेस बैंड के इस्तेमाल को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। अथॉरिटी ने कहा कि यह खेल के नियमों का उल्लंघन करता है और कोई भी खिलाड़ी डेटा कलेक्ट करने वाले डिवाइसेज पहन कर मैच में नहीं उतर सकता है। इसी बीच Whoop ने रातों रात ऐसे अंडरवियर बना डाले जिनमें फिटनेस ट्रैकर भी पहना जा सकता है। X पर एक वीडियो पोस्ट में स्वयं कंपनी की ओर से इसकी जानकारी दी गई।
UPDATE: We are overnighting our Whoop Body collection to all the tennis players at the Australian Open. The sensor can be worn discreetly and effectively in our new undergarments. It's going to take a strip search to keep @whoop off the court!!! pic.twitter.com/PZb6bzly1X
— Will Ahmed (@willahmed) January 28, 2026
बता दें कि Whoop के स्मार्ट ब्रेसलेट एथलीट्स के लिए रिकवरी, नींद, उनकी शारीरिक क्षमता आदि का आकलन करते हैं जिन्हें टेनिस टूर्नामेंट के दौरान बैन कर दिया गया। कंपनी ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दी और रातों रात स्मार्ट अंडरवियर बना डाले। फाउंडर Will Ahmed ने सोशल मीडिया पर आकर इसकी जानकारी दी।
Will Ahmed ने पोस्ट में कहा, "हम Whoop कनेक्टेड अंडरवियर का अपना कलेक्शन भेज रहे हैं। आप Whoop को अपनी कलाई पर पहन सकते हैं, साथ ही सीधे अपने अंडरवियर में भी। हम ये सभी आइटम ऑस्ट्रेलियन ओपन में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को भेजेंगे। अगर वे चाहें तो मैच के दौरान ये सारे अंडरवियर पहन सकते हैं। आखिरकार, हम सिर्फ खिलाड़ियों के हितों की रक्षा करना चाहते हैं और उनके स्वास्थ्य और प्रदर्शन से संबंधित डेटा तक पहुंच के उनके अधिकार की रक्षा करना चाहते हैं।"
हालांकि ऑस्ट्रेलियन ओपन की तरफ से अभी इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आया है कि खिलाड़ी इस तरह के अंडरवियर पहन सकते हैं या नहीं। अधिकारियों ने किसी भी डेटा कलेक्ट करने वाले स्मार्ट डिवाइस के पहनने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में स्मार्ट अंडरिवयर में इस तरह के डिवाइस को परमिशन मिलेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
100 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड धरती से टकराने वाले हैं? जानें NASA का अलर्ट
स्मार्टबैंड बैन किए तो स्मार्ट अंडरवियर बना दिए! Whoop कंपनी का टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनोखा कदम
Vivo का 5500mAh बैटरी वाला फोन Rs 7500 सस्ता खरीदने का मौका!