Xiaomi ने AI Glasses के लिए नया बीटा अपडेट जारी किया है, जिसमें वॉयस-बेस्ड पार्किंग पेमेंट, इंडिकेटर लाइट कंट्रोल और सिस्टम स्टेबिलिटी फिक्स शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन सीमित यूजर्स के लिए खुला है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi ने अपने AI Glasses के लिए नया बीटा प्रोग्राम शुरू कर दिया है, जिसमें कंपनी पहली बार वॉयस-बेस्ड पार्किंग पेमेंट्स जैसी प्रैक्टिकल फीचर टेस्ट कर रही है। इस अपडेट के साथ यूजर्स सिर्फ “Xiao Ai, pay parking fee” बोलकर पार्किंग चार्ज क्लियर कर सकेंगे। इसके अलावा ग्लासेस में सिस्टम लेवल सुधार, चार्जिंग के दौरान दिखने वाली इंडिकेटर लाइट को बंद करने का नया ऑप्शन और कई स्टेबिलिटी फिक्स भी शामिल किए गए हैं। कंपनी ने इस बीटा के लिए सिर्फ 200 टेस्टर्स लेने का फैसला किया है और इसके लिए एक दिन की लिमिटेड रजिस्ट्रेशन विंडो रखी गई है।
Xiaomi ने 11 दिसंबर को “Pioneer Experience Program” लॉन्च करते हुए बताया कि चयनित यूजर्स को नए फर्मवेयर का पब्लिक रिलीज से पहले एक्सेस मिलेगा। रजिस्ट्रेशन Xiaomi Community App के इंटरनल टेस्टिंग सेक्शन में खुले हैं। ITHome के मुताबिक, चुने यूजर्स को खुद-ब-खुद बीटा ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन 11 दिसंबर शाम 4 बजे से 12 दिसंबर शाम 4 बजे तक चलेगा, जबकि टेस्टिंग पीरियड 13 दिसंबर दोपहर 3 बजे से 19 दिसंबर रात 12 बजे तक रहेगा। कंपनी 13 दिसंबर दोपहर 3 बजे से पहले नया बीटा पुश कर देगी।
रिपोर्ट बताती है कि बीटा का सबसे बड़ा अपडेट वॉयस पार्किंग पेमेंट है। इसके लिए यूजर को पहले अपनी गाड़ी का नंबर प्लेट सिस्टम में लिंक करना होगा। इसके बाद वॉयस कमांड से पेमेंट हो जाएगी, जिससे एग्जिट गेट पर रुकना कम पड़ेगा और ट्रैफिक में आसानी मिलेगी। इसके साथ ही यूजर अब चार्जिंग के दौरान ग्लासेस के अंदर दिखाई देने वाले इंडिकेटर लाइट को भी बंद कर सकेंगे।
Xiaomi AI Glasses को कंपनी ने पहली बार जून में लॉन्च किया था, जिनकी शुरुआती कीमत 1999 युआन रखी गई थी। 40 ग्राम वजनी इन ग्लासेस में प्रेस्क्रिप्शन लेंस सपोर्ट, मल्टीपल फ्रेम डिजाइन और 12MP फर्स्ट-पर्सन कैमरा दिया गया है, जो फोटो, वीडियो, लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉलिंग सब सपोर्ट करता है। ओपन-ईयर स्पीकर्स और फाइव-माइक सिस्टम वॉयस कमांड्स को बेहतर तरीके से कैप्चर करते हैं।
AI फीचर्स इसकी सबसे बड़ी पहचान है, जिनमें 10 भाषाओं में रियल-टाइम ट्रांसलेशन, ऑन-डिवाइस नॉलेज बेस, स्मार्टफोन और स्मार्ट-होम कंट्रोल, रिमाइंडर्स, वॉयस कमांड्स आदि शामिल हैं। कैमरा 2K 30fps रिकॉर्डिंग, EIS स्टेबलाइजेशन और 0.8 सेकंड क्विक कैप्चर फीचर सपोर्ट करता है।
ग्लासेस में Qualcomm AR1 चिप, लो-पावर ऑडियो प्रोसेसर और चार-स्टेप इलेक्ट्रोक्रोमिक लेंस हैं, जो 0.2 सेकंड में टिंट बदल देते हैं। बैटरी 21 घंटे स्टैंडबाय और लगभग 8.6 घंटे की यूज़ेज टाइम देती है। Type-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ 14 पॉपुलर ऐप्स का इंटीग्रेशन भी मौजूद है।
इस अपडेट में वॉयस-बेस्ड पार्किंग पेमेंट, चार्जिंग इंडिकेटर लाइट कंट्रोल और कई सिस्टम स्टेबिलिटी फिक्स शामिल हैं।
कुल 200 टेस्टर्स को इस अपडेट का एक्सेस दिया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन Xiaomi Community App के इंटरनल टेस्टिंग सेक्शन में 11-12 दिसंबर तक खुला है।
इनकी शुरुआती कीमत 1999 युआन है।
इनमें Qualcomm AR1 चिप और लो-पावर ऑडियो प्रोसेसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Samsung Galaxy A07 का 5G वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, Bluetooth SIG वेबसाइट पर लिस्टिंग
Reddit ने 'सोशल मीडिया बैन' कानून को कोर्ट में दी चुनौती! कहा- यह बोलने की आजादी ...