Meta ने आज 21 नवंबर से भारत में EssilorLuxottica के साथ साझेदारी में तैयार किए गए Ray-Ban Gen 1 स्मार्ट ग्लास की बिक्री शुरू कर दी है।
Photo Credit: Ray-Ban
Ray-Ban Meta Gen 1 में Meta AI इंटीग्रेशन है।
Meta ने आज 21 नवंबर से भारत में EssilorLuxottica के साथ साझेदारी में तैयार किए गए Ray-Ban Gen 1 स्मार्ट ग्लास की बिक्री शुरू कर दी है। यह स्मार्ट ग्लास ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और Reliancedigital की आधिकारिक साइट पर शुरू कर दी है। Ray-Ban Meta Gen 1 कलेक्शन में कई फ्रेम और लेंस वैरिएंट शामिल हैं। इन ग्लासेस में Meta AI इंटीग्रेशन है जिससे यूजर्स पूछताछ कर सकते हैं। यहां हम आपको Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस के फीचर्स से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Ray-Ban Meta Gen 1 स्मार्ट ग्लासेज की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है, जिसे इस साल मई में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्ट ग्लासेज Ray-Ban.com और देश भर के कई ऑप्टिकल और सनग्लास स्टोर्स से उपलब्ध है। अब यह Amazon, Flipkart और Reliancedigital की आधिकारिक साइट पर 20 प्रतिशत की छूट और बैंक ऑफर समेत 22,920 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार, यह ऑफर 1 दिसंबर को खत्म हो रहा है। ग्राहक इन्हें 1,919 रुपये प्रति माह की शुरुआती ईएमआई से खरीदा जा सकता है।
Ray-Ban Meta Gen 1 कलेक्शन में कई फ्रेम और लेंस वैरिएंट शामिल हैं। इन ग्लासेस में Meta AI इंटीग्रेशन है जिससे यूजर्स पूछताछ कर सकते हैं, सूचना पा सकते हैं और हैंड्स-फ्री कंट्रोल के लिए वॉइस कमांड के जरिए ग्लासेज से जुड़ सकते हैं। इस कलेक्शन में क्लासिक रे-बैन फ्रेम स्टाइल और प्रिस्क्रिप्शन, सन, पोलराइज्ड और ट्रांजिशन लेंस के ऑप्शन उपलब्ध हैं। इन ग्लासेज के साथ एक कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस भी आता है। प्राइवेसी के लिए एक विजिबल कैप्चर एलईडी इंडिकेटर है जो कैमरा उपयोग होने पर ऑन होता है। इससे आस-पास मौजूद लोगों को रिकॉर्डिंग एक्टिविटी का संकेत मिलता है।
हिंदी भाषा का सपोर्ट, जिससे यूजर्स अब Meta AI के साथ हिंदी में संवाद कर सकते हैं। सेलिब्रिटी एआई वॉइस में दीपिका पादुकोण की आवाज को Meta AI के लिए एक इंटरैक्टिव ऑप्शन के तौर पर पेश किया गया है। फेस्टिव सीजन के लिए उपलब्ध रीस्टाइल फीचर यूजर्स को Hey Meta रीस्टाइल कमांड का उपयोग करके फोटो को बदलने की सुविधा देता है जिससे लाइट, कलर और सेलिब्रेट्री थीम शामिल की जा सके। Meta यूपीआई लाइट पेमेंट इंटीग्रेश की टेस्टिंग करने का प्लान बना रहा है। यह फीचर यूजर्स को एक क्यूआर कोड देखकर और Hey Meta स्कैन एंड पे कमांड देकर 1 हजार रुपये से कम के क्विक ट्रांजेक्शन करने के लिए सुविधा प्रदान करेगी। इसके जरिए सीधे ग्लासेज के जरिए बिना रुकावट और सुरक्षित माइक्रो ट्रांजेक्शन को आसान बनाना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ray-Ban Meta Gen 1 स्मार्ट ग्लासेज पर भारी डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
अब Google पर यह चेक कर पाएंगे कि फोटो AI से तैयार हुआ है या नहीं, जानें कैसे करें उपयोग
Google का अनोखा TV रिमोट, घर में बल्ब की रोशनी से चार्ज होगा, कभी खत्म नहीं होगी बैटरी
Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान