Nirva Necklace और Nirva Bracelet किसी जूलरी की तरह पहने जा सकते हैं।
Photo Credit: Nirva
CES 2026 में Nirva ने नए नेकलेस और ब्रेसलेट पेश किए हैं जो पहनने वाले के मूड और संबंधों का विश्लेषण कर सकते हैं।
CES 2026 में Nirva ने नए नेकलेस और ब्रेसलेट पेश किए हैं जो पहनने वाले के मूड और संबंधों का विश्लेषण कर सकते हैं। ये नए तरह के वियरेबल हैं जो यूजर की दिनभर की बातों को सुनते हैं और पता लगाते हैं कि यूजर का मूड दिनभर में किस तरह बदलता है और यूजर को किस तरह की मूड संबंधी समस्याएँ हो सकती हैं। कंपनी का दावा है कि ये यूजर के मूड का पता लगाकर AI असिस्टेंट की मदद से एक होशपूर्ण जिंदगी में आने में उनकी मदद कर सकते हैं। Nirva Necklace और Nirva Bracelet में दो माइक्रोफोन लगे हैं। एक UV लाइट सेंसर इनमें मिलता है जिसके साथ में एक मोशन डिटेक्टर सेंसर भी है। ये पूरे दिन के दौरान यूजर को मॉनिटर करते हैं। वियरेबल में IP67 रेटिंग है जो इसे धूल और पानी से बचाव प्रदान करती है।
Nirva Necklace और Nirva Bracelet किसी जूलरी की तरह पहने जा सकते हैं। गले और कलाई पर ये जूलरी की तरह नजर आते हैं। कंपनी ने प्रेस रिलीज (via) में जानकारी दी है कि इनमें दो माइक्रोफोन लगे हैं। एक UV लाइट सेंसर इनमें मिलता है जिसके साथ में एक मोशन डिटेक्टर सेंसर भी है। इनके साथ इनका जूलरी बॉक्स भी आता है जिसमें रखकर इन्हें चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि 90 मिनट में ये फुल चार्ज हो जाते हैं। इनकी बैटरी दो दिन तक चल सकती है।
Nirva Necklace, Nirva Bracelet launched in CES 2026
Photo Credit: Nirva
नेकलेस और ब्रेसलेट जब एक बार दिनभर की बातचीत को रिकॉर्ड और दर्ज कर लेते हैं तो यूजर अपने स्मार्टफोन पर जर्नल एंट्री में बुकमार्क के साथ-साथ अपनी लोकेशन, हेल्थ और कैलेंडर से संबंधित डेटा भी जोड़ सकते हैं। ऐप में यूजर के मूड का डेली लॉग भी मिल जाता है। दिनभर अलग-अलग लोगों के साथ बिताया गया समय, बात-चीत और अन्य डेटा के आधार पर ये यूजर का मूड पता लगाते हैं।
गैजेट बता सकता है कि कौन सी चीजें आपके मूड को बिगाड़ती या बनाती हैं, साथ ही बता सकते हैं कि आपका रिलेशनशिप कहीं खराब तो नहीं है, या कहीं खराब हो तो नहीं रहा है। Nirva AI आपकी मदद आपके चारों तरफ फैली नकारात्मक चीजों से बाहर निकलने में करता है। यह आपको सकारात्मक फीडबैक देता है, कुछ विचार और सुझाव देता है जिससे आप अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से जी सकते हैं।
Nirva Necklace, Bracelet के लिए प्री-ऑर्डर फरवरी 2026 में शुरू होंगे। डिलीवरी साल के मध्य तक शुरू हो सकती है। कंपनी ने अभी तक इनकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Neo 8 में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
CES 2026: मुंह में डालें लॉलीपॉप, बजेगा गाना! ऑडियो टेक्नोलॉजी का सबसे अनोखा नूमना
Amazon Great Republic Day सेल में iQOO 15, OnePlus 15R, realme Narzo 90 5G जैसे फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट!