Xiaomi Kids Watch लॉन्च। फ्लिप कैमरा, AMOLED डिस्प्ले, फ्लोर-लेवल GPS, SOS फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi Kids Watch में फ्लिप डुअल कैमरा और AMOLED डिस्प्ले
Xiaomi ने बच्चों के लिए नया Xiaomi Kids Watch लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच फ्लिप डुअल कैमरा डिजाइन, AMOLED डिस्प्ले और एडवांस्ड लोकेशन ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है। कंपनी के मुताबिक, यह वॉच बच्चों की सेफ्टी, कम्युनिकेशन और डेली एक्टिविटीज को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें AI-बेस्ड फ्लोर-लेवल GPS सपोर्ट दिया गया है, जिससे सिर्फ लोकेशन ही नहीं बल्कि बिल्डिंग का फ्लोर भी ट्रैक किया जा सकता है। Xiaomi Kids Watch वॉइस और वीडियो कॉलिंग, NFC सपोर्ट और वाटर रेजिस्टेंट बिल्ड के साथ आती है।
Xiaomi Kids Watch को 1,399 युआन (करीब 18,300 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 27 जनवरी से JD.com के जरिए शुरू होगी। Xiaomi किड्स स्मार्टवॉच Star River Blue और Nebula Purple कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराई जाएगी।
Xiaomi Kids Watch में आठ साइड वाला फ्रेम दिया गया है, जिसमें फ्लिप-अप डुअल कैमरा मैकेनिज्म मौजूद है। इस डिजाइन के जरिए बच्चे फ्रंट और रियर कैमरे के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका इस्तेमाल वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए किया जा सकता है। वहीं रियर साइड पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जिससे बच्चे रोजमर्रा के मोमेंट्स कैप्चर कर सकते हैं। कैमरा इंटरफेस में एनिमेटेड इफेक्ट्स भी दिए गए हैं।
इसमें 1.75 इंच का AMOLED पैनल दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 390 x 450 पिक्सल है। परफॉर्मेंस के लिए वॉच में 1GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टवॉच फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और करीब 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसमें 740mAh की बैटरी दी गई है। जरूरत पड़ने पर लॉन्ग बैटरी मोड का ऑप्शन भी मौजूद है। इसके अलावा वॉच 20 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंस सपोर्ट करती है।
कम्युनिकेशन के लिए यह स्मार्टवॉच वॉइस कॉल, वीडियो कॉल और वॉइस मैसेजिंग को सपोर्ट करती है। इसमें बच्चों के लिए कस्टमाइज्ड WeChat और QQ का सपोर्ट भी मिलता है। NFC फीचर की मदद से ट्रांजिट कार्ड, एक्सेस कार्ड और कम्पैटिबल स्मार्ट डोर लॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है। पैरेंट्स इसे Xiaomi के स्मार्ट होम इकोसिस्टम से भी कनेक्ट कर सकते हैं, जिसमें Xiao Ai वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मौजूद है।
लोकेशन और सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Xiaomi Kids Watch GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo और QZSS जैसे नेविगेशन सिस्टम्स को सपोर्ट करती है। इसके साथ AI-बेस्ड फ्लोर-लेवल पोजिशनिंग फीचर दिया गया है, जो किसी बिल्डिंग के अंदर बच्चे की मौजूदगी का फ्लोर तक बता सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें जियो-फेंसिंग, स्कूल अराइवल अलर्ट्स, लोकेशन हिस्ट्री और वन-टच SOS कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हेल्थ और फिटनेस के लिए Xiaomi Kids Watch में हार्ट रेट और मूड ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ बच्चों के लिए 18 स्पोर्ट्स मोड्स शामिल किए गए हैं, जिन्हें K12 स्टूडेंट्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कंपनी के मुताबिक अगर बच्चा किसी वॉटर-प्रोन एरिया में एंटर करता है, तो वॉच ऑटोमैटिक अलर्ट भेज सकती है। Xiaomi का कहना है कि Kids Watch को 170 से ज्यादा क्वालिटी और सेफ्टी टेस्ट्स से गुजारा गया है। डेटा सिक्योरिटी के लिए इसमें लोकल डेटा एन्क्रिप्शन, सिक्योर क्लाउड ट्रांसमिशन और प्राइवेसी कंट्रोल्स दिए गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
किस फ्लोर पर है बच्चा ये भी बताएगी Xiaomi की नई Kids Watch! जानें फ्लिप कैमरा, SOS अलर्ट वाली स्मार्टवॉच की कीमत
Amazon Great Republic Day Sale 2026: गेमिंग, प्रोडक्टिविटी या एंटरटेनमेंट, हर किसी के लिए सस्ते लैपटॉप डील्स!