क्या होता है GPS Spooing? जिससे भारत के 7 बड़े एयरपोर्ट्स को बनाया गया था निशाना? यहां जानें
भारत सरकार ने पुष्टि की है कि देश के सात बड़े एयरपोर्ट्स को GPS Spoofing से जुड़े साइबर अटैक्स का सामना करना पड़ा है। यह हमला विमान के नेविगेशन सिस्टम को फर्जी लोकेशन और स्पीड डेटा भेजकर उसे भ्रमित कर सकता है। प्रभावित एयरपोर्ट्स में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल हैं। हालांकि, भारत का Minimum Operating Network (MON) सिस्टम, जो ग्राउंड-बेस्ड नेविगेशन बैकअप है सक्रिय होने की वजह से कोई फ्लाइट बाधित नहीं हुई।